RBI क्या अगस्त में भी इंटरेस्ट रेट बढ़ाएगा? अगले माह 2-4 तारीख को होगी MPC की बैठक

सरकार ने इस हफ्ते जून के रिटेल इनफ्लेशन के डेटा जारी किए। इसके मुताबिक, पिछले महीने खुदरा महंगाई दर 7.01 फीसदी रही। यह मई के 7.04 के मुकाबले मामूली कम है। यह लगातार छठा महीना है, जब रिटेल इनफ्लेशन RBI के 6 फीसदी के टारगेट से ज्यादा बना हुआ है

अपडेटेड Jul 15, 2022 पर 9:47 AM
Story continues below Advertisement
RBI इस साल मई और जून में इंटरेस्ट रेट बढ़ा चुका है।

अगले महीने RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक होने वाली है। यह बैठक 2 तारीख को शुरू होगी और 4 तारीख को खत्म होगी। 4 तारीख को RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास MPC की बैठक के फैसलों के बारे में बताएंगे। सवाल है कि क्या आरबीआई एक बार फिर इंटरेस्ट रेट (Repo Rate) बढ़ाएगा?

RBI ने इस साल पहली बार मई में रेपो रेट 0.40 फीसदी बढ़ाया था। फिर, उसने जून में भी रेपो रेट 0.50 फीसदी बढ़ाया। दो बार की वृद्धि के बाद रेपो रेट 0.90 फीसदी बढ़कर 4.90 फीसदी पर पहुंच गया है। केंद्रीय बैंक ने तेजी से बढ़ती महंगाई को कंट्रोल में करने के लिए इंटरेस्ट रेट बढ़ाने और लोन महंगा करने की पॉलिसी अपनाई है।

यह भी पढ़ें : Windfall Tax : तेल उत्पादक कंपनियों को मिलेगी राहत, विंडफाल टैक्स में कमी कर सकती है सरकार


 

सरकार ने इस हफ्ते जून के रिटेल इनफ्लेशन के डेटा जारी किए। इसके मुताबिक, पिछले महीने खुदरा महंगाई दर 7.01 फीसदी रही। यह मई के 7.04 के मुकाबले मामूली कम है। यह लगातार छठा महीना है, जब रिटेल इनफ्लेशन RBI के 6 फीसदी के टारगेट से ज्यादा बना हुआ है।

जून के इनफ्लेशन में खानेपीने की चीजों की कीमतों में कमी देखने को मिली है। फूड इनफ्लेशन मई में 7.97 फीसदी था। जून में यह 7.75 फीसदी पर आ गया। इस फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में एवरेज रिटेल इनफ्लेशन 7.3 फीसदी रहा। यह 7.5 फीसदी के आरबीआई के अनुमान के मुकाबले कम है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले महीनों में रिटेल इनफ्लेशन पर आरबीआई का फोकस बना रहेगा। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास इसका संकते दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि फिलहाल महंगाई सबसे बड़ी चुनौती है। जब तक रिटेल इनफ्लेशन आरबीआई के टारगेट के अंदर नहीं आ जाता है केंद्रीय बैंक का फोकस उसे काबू में करने पर बना रहेगा।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगस्त के पहले हफ्ते में एमपीसी की बैठक में रेपो रेट 0.25 फीसदी बढ़ाने का फैसला हो सकता है। ऐसा होने पर रेपो रेट 5 फीसदी से ज्यादा हो जाएगा। इस फाइनेंशियल ईयर के अंत तक रेपो रेट के 5.50 फीसदी तक पहुंच जाने का अनुमान जताया गया है।

दुनियाभर में इनफ्लेशन पिछले कुछ महीनों में तेजी से बढ़ा है। अमेरिका में यह 41 साल के सबसे हाई लेवल पर पहुंच गया है। इसके बाद फेडरल रिजर्व ने महंगाई को काबू में करने पर अपना फोकस बढ़ा दिया है। वह दो बार इंटरेस्ट रेट बढ़ा चुका है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 15, 2022 9:40 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।