WPI Inflation: फरवरी में थोक महंगाई में और राहत, घटकर आई 0.2% पर

WPI Inflation: साल 2024 के अप्रैल महीने से लेकर अक्टूबर महीने तक थोक महंगाई निगेटिव जोन में थी। उसके बाद नवंबर 2023 में यह फिर से पॉजिटिव जोन में लौटी। एक साल पहले यानि कि फरवरी 2023 में थोक महंगाई का आंकड़ा 3.85 प्रतिशत दर्ज किया गया था। फरवरी 2024 में ओवरऑल थोक महंगाई नीचे आई है लेकिन खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई में इजाफा देखा गया है

अपडेटेड Mar 14, 2024 पर 1:43 PM
Story continues below Advertisement
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने फरवरी की थोक महंगाई का आंकड़ा जारी कर दिया है।

WPI Inflation: थोक महंगाई (Wholesale Inflation) के मोर्चे पर फरवरी महीने में भी राहत मिली। इस साल फरवरी में देश में थोक महंगाई घटकर 0.2 प्रतिशत पर आ गई। यह पिछले 4 माह का निचला स्तर है। जनवरी 2024 में यह 0.27 प्रतिशत रही थी। आंकड़ों के मुताबिक, WPI (wholesale price index) बेस्ड महंगाई अप्रैल से अक्टूबर तक निगेटिव जोन में थी। उसके बाद नवंबर में यह 0.26 प्रतिशत पर पॉजिटिव जोन में आ गई।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि थोक महंगाई फरवरी 2024 में कम होकर 0.20 प्रतिशत (अस्थायी) पर आ गई। एक साल पहले फरवरी 2023 में थोक महंगाई 3.85 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई बढ़ी


आंकड़ों के अनुसार, हालांकि फरवरी महीने में में खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई मामूली तौर पर बढ़कर 6.95 प्रतिशत हो गई। यह जनवरी में 6.85 प्रतिशत थी। सब्जियों की थोक महंगाई दर जनवरी के 19.71 प्रतिशत से बढ़कर फरवरी में 19.78 प्रतिशत रही। इसी तरह दालों की थोक महंगाई दर फरवरी में 18.48 प्रतिशत रही, जो जनवरी में 16.06 प्रतिशत थी।

खुदरा महंगाई में भी नरमी

थोक महंगाई की ही तरह फरवरी में खुदरा महंगाई (Retail Inflation) भी मामूली तौर पर घटकर 4 महीने के निचले स्तर 5.09 प्रतिशत पर आ गई। इसके साथ ही, यह लगातार छठे महीने भारतीय रिजर्व बैंक के 2 से 6 प्रतिशत के संतोषजनक दायरे में है। आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में खाने-पीने की चीजों के दाम में तेजी के बावजूद कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) बेस्ड महंगाई में नरमी देखी गई। जनवरी में खुदरा महंगाई 5.1 प्रतिशत रही थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य वस्तुओं की खुदरा महंगाई फरवरी में 8.66 प्रतिशत रही। मासिक आधार पर सब्जियों, फल, तेल और वसा, दाल और उसके उत्पादों की महंगाई में मामूली कमी आई।

ये 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म हुए ब्लॉक, मिनिस्ट्री ने बार-बार चेतावनी देने के बाद कर दिया ब्लॉक

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Mar 14, 2024 1:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।