ये 18 OTT ऐप ब्लॉक, मिनिस्ट्री ने बार-बार चेतावनी देने के बाद की कार्रवाई

केंद्रीय इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कड़ी कार्रवाई की है। मिनिस्ट्री ने बार-बार चेतावनी देने के बाद इन्हें ब्लॉक कर दिया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज 14 मार्च को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कई बार चेतावनी देने के बावजूद इन प्लेटफॉर्म्स ने अपने में सुधार नहीं किया तो अब इन्हें ब्लॉक किया जा रहा है। चेक करें ऐप्स की लिस्ट

अपडेटेड Mar 14, 2024 पर 1:41 PM
Story continues below Advertisement
केंद्रीय मिनिस्ट्री ने जिन ओटीटी ऐप्स को ब्लॉक किया है, उनमें से कुछ की पहुंच काफी तगड़ी है। सरकार की इस कार्रवाई के बारे में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी है

भद्दे और अश्लील कंटेट के चलते केंद्रीय इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग (I&B) मिनिस्ट्री ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय I&B मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज 14 मार्च को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कई बार चेतावनी देने के बावजूद इन प्लेटफॉर्म्स ने अपने में सुधार नहीं किया तो अब इन्हें ब्लॉक किया जा रहा है। जिन ओटीटी ऐप्स पर कार्रवाई हुई है, उनमें ड्रीम फिल्म्स (Dreams Films), वूवी (Voovi), येस्मा (Yessma), अनकट अड्डा (Uncut Adda), ट्राई फ्लिक्स (Tri Flicks), एक्स प्राइस (X Prime), नियॉन एक्स वीआईपी (Neon X VIP), बेशर्म्स (Besharams), हंटर्स (Hunters), रैबिट (Rabbit), एक्स्ट्रामूड (Xtramood), न्यूफिल्क्स (Nuefliks), मूडएक्स (MoodX), मोजोफ्लिक्स (Mojflix), हॉट शॉट्स वीआईपी (Hot Shots VIP), फ्यूजी (Fugi), चिकूफ्लिक्स (Chikooflix) और प्राइम प्ले (Prime Play) शामिल हैं।

भारी पहुंच है इन ऐप्स की

केंद्रीय मिनिस्ट्री ने जिन ओटीटी ऐप्स को ब्लॉक किया है, उनमें से कुछ की पहुंच काफी तगड़ी है। इसमें से एक ऐप के तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स हैं जबकि दो ऐसे ऐप्स हैं जिनके गूगल प्ले स्टोर पर 50 लाख से अधिक डाउनलोड्स हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बात करें तो मिनिस्ट्री के मुताबिक इन सभी ऐप्स का कुल मिलाकर 32 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।


I&B Ministry ने इस कारण की कार्रवाई

इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री का कहना है कि इन ऐप्स ने आईटी एक्ट, इंडियन पैनल कोड (IPC) और इनडिसेंट रिप्रेजेंटेशन ऑफ वुमेन (प्रॉहिबिशन) एक्ट के नियमों का उल्लंघन किया है। इसके चलते इन्हें बार-बार चेतावनी भी दी गई थी और अब आखिरकार इन्हें ब्लॉक करना पड़ा। मिनिस्ट्री का कहना है कि इन ओटीटी प्लेटफॉर्म ने लोगों को अपनी वेबसाइटों और ऐप्स पर आकर्षित करने के लिए ट्रेलरों, खास दृश्यों और एक्सटर्नल लिंक को प्रसारित करने के लिए बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया का उपयोग किया यानी इन ऐप्स ने सोशल मीडिया के जरिए बड़ी संख्या में यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म और ऐप्स से जोड़ा।

WPI: फरवरी में थोक महंगाई में और राहत, घटकर आई 0.2% पर

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Mar 14, 2024 1:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।