Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड में कक्षा 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। बोर्ड की ओर से इसी हफ्ते रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं। इसके लिए बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट की डेट और टाइम आज जारी की जाने की उम्मीद जताई जा रही है। छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के जरिए अपने नतीज चेक कर सकते हैं। पिछले साल के नतीजों को देखें तो पता चलता है कि 12वीं के नतीजे के एक हफ्ते बाद 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए जाते हैं।
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 15 फरवरी 2024 से 23 फरवरी, 2024 तक कराई गई थी। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए लगभग 16.4 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा दो सत्रों में कराई गई थी। इसके लिए 1,548 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पहले सत्र की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे के बीच आयोजित की गई, जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक कराई गई थी।
12वीं में 87.21 फीसदी छात्र हुए थे पास
बीएसईबी का 12वीं का रिजल्ट 23 मार्च को जारी किया गया था। इस साल बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 12,91,684 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 11,26,439 छात्रों को 12वीं की परीक्षा में सफल घोषित किया गया है। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.21 फीसदी रहा। जबकि 1,65,248 छात्र परीक्षा में फेल हो गए। 5 लाख से अधिक छात्रों को प्रथम श्रेणी प्राप्त हुई। 5,24,939 छात्रों को प्रथम श्रेणी, 5,04,897 छात्रों को द्वितीय श्रेणी और 96,595 छात्रों को तृतीय श्रेणी प्राप्त हुई। 10वी के छात्र छात्राओं को छात्र-छात्राओं के आधिकारिक अपडेट के लिए BSEB की आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।
ऐसे चेक करें 10वीं के नतीजे
SMS से कैसे चेक कर सकते हैं बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
SMS से रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं और BIHAR 10 रोल नंबर टाइप करें।
BIHAR 10 टाइप करें इसके बाद रोल नंबर टाइप करें और इसे 56263 पर भेज दें।
अब कुछ ही देर में आपका रिजल्ट आपके पास SMS से आ जाएगा।
DigiLocker से चेक करें अपने नतीजे
1: digilocker.gov.in पर जाएं या DigiLocker ऐप ओपन करें।
2: बिहार बोर्ड पर जाएं और फिर कक्षा 10 का रिजल्ट सेलेक्ट करें।
3: अब यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट कर दें।
4: अब आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा। इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।