Bihar Board 12th Result 2024: सभी स्टेट बोर्ड्स के मुकाबले बिहार बोर्ड के नतीजे हर साल सबसे पहले जारी कर दिए जाते हैं। उसमें भी अगर पिछले कुछ सालों के आंकड़े देखें तो पता चलता है कि पहले 12वीं के रिजल्ट घोषित किए गए। इसके कुछ समय बाद 10वीं के नतीजे जारी किए जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। बिहार बोर्ड ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर रिजल्ट अपलोड कर दिया है। ऐसे में छात्र इस लिंक पर विजिट करने अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। इस साल बोर्ड एग्जाम में 87.21 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।
इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 13,04,352 छात्र उपस्थित हुए थे। बिहार बोर्ड ने 2 मार्च को BSEB इंटर एमसीक्यू प्रकार के प्रश्नों की आंसर की जारी की थी। छात्रों को उनके खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया था। साल 2024 BSEB परीक्षा रिजल्ट के साथ छात्र स्कोरकार्ड भी देख सकते हैं। साल 2019 से यह लगातार छठा वर्ष है जब बिहार बोर्ड ने मार्च माह में नतीजे जारी किए हैं।
बिहार बोर्ड में कितने नंबर पर होंगे पास?
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करना जरूरी है। इससे कम नंबर आने की स्थिति में स्टूडेंट को फेल घोषित कर दिया जाता है। इसके बाद सप्लीमेंट्री परीक्षा में पास होकर ही 12वीं का सर्टिफिकेट हासिल कर पाएंगे। बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 के बाद बीएसईबी बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा करेगा।
बिहार बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में मृत्युंजय कुमार ने टॉप का है। उन्होंने 96.20 फीसदी अंक प्राप्त हासिल किए हैं। आर्ट्स में 96.40 फीसदी नंबरों के साथ तुषार ने टॉप किया है। जबकि कॉमर्स में प्रिया कुमारी 95.60 फीसदी अंक हासिल कर टॉप पर जगह बनाई है।
साइंस स्ट्रीम के टॉप-10 टॉपर्स
बिहार बोर्ड के रिजल्ट ऐसे करें चेक
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने की सूचना सोशल मीडिया के साथ ही बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर दी जाती है। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 जारी होते ही secondary.biharboardonline.com पर चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड वेबसाइट क्रैश हो जाने की स्थिति में स्टूडेंट्स को SMS के जरिए भी परिणाम चेक करने का ऑप्शन मिलता है।
रिजल्ट जारी होने के बाद होगा कपॉर्टमेंट का एग्जाम
परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं को सलाह दी गई है कि वे अपना बोर्ड रिजल्ट चेक करने लिए अपने रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगइन क्रेडेंशियल संभालकर रखें। अगर स्टूडेंट्स के किसी सब्जेक्ट में कम अंक आए हैं तो उन्हें कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा। इस एग्जाम को देकर स्टूडेंट अपने नतीजों में सुधार कर सकते हैं।