Bihar Board BSEB 10th Result 2022: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी, 78.88% छात्रों ने मारी बाजी, ऐसे चेक करें मैट्रिक के रिजल्ट

BSEB अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in और biharboardonline.com पर 10वीं का रिजल्ट किया है, इसके अलावा, indiaresults.com और डिजिलॉकर वेबसाइट एवं ऐप पर भी मैट्रिक रिजल्ट चेक किए जा सकेंगे

अपडेटेड Mar 31, 2022 पर 3:38 PM
Story continues below Advertisement
छात्र आधिकारिक वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in और onlineonlinebseb.in पर रिजल्ट देख सकते हैं

Bihar Board BSEB 10th Result 2022: बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम घोषित हो गया है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा गुरुवार को 10वीं का रिजल्ट जारी किया गया। शिक्षामंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) ने बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया।

बिहार में इस बार मैट्रिक के नतीजों में 79.88 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। 10वीं की परीक्षा में औरंगाबाद के रामायणी रॉय 97.40 अंकों के साथ टॉपर बनी हैं। टॉप-5 में 4 लड़कियां शामिल हैं।

यहां चेक करें रिजल्ट


सचिवालय स्थित शिक्षा विभाग सभागार में रिजल्ट जारी किया गया। अब छात्र BSEB की आधिकारिक वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in और onlineonlinebseb.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। छात्र अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

BSEB द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा onlinebseb.in और biharboardonline.com पर भी 10वीं के रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2022) जारी किए गए हैं। इसके अलावा, indiaresults.com और डिजिलॉकर वेबसाइट एवं ऐप पर भी मैट्रिक रिजल्ट चेक किए जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें- NEET-UG Exam 2022: 17 जुलाई को होगी परीक्षा, neet.nta.nic.in पर 2 अप्रैल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें कब जारी होगा नोटिफिकेशन

इस साल राज्य भर के 1,525 केंद्रों पर 17 से 24 फरवरी के बीच 10वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 17 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। बिहार बोर्ड BSEB 10वीं कक्षा की परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 30 मार्क्स प्राप्त करने की जरूरत होगी। इसके लिए उन्हें बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा पास करने को लेकर व्यक्तिगत विषय में कम से कम 30 प्रतिशत अंक हासिल करना चाहिए।

वेबसाइट पर डायरेक्ट क्लिक कर देखें अपना रिजल्ट

जिन उम्‍मीदवारों के अंक 30 फीसदी से कम होंगे, उन्‍हें दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट क्रैश होने की आशंका है। ऐसी स्थिति में छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है। वैकल्पिक रूप से इस आधिकारिक वेबसाइट पर भी क्लिक कर रिजल्ट देख सकते हैं।

10वीं के छात्रों को यदि बोर्ड रिजल्‍ट देखने में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है या रिजल्‍ट में कोई त्रुटि होने पर छात्र BSEB की हेल्‍पलाइन नंबर 06122230009 पर या info@biharboard.ac.in एवं biharboard.ac.in/contact-us पर संपर्क कर सकते हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 31, 2022 3:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।