Bihar Board 12th Toppers List 2022: आर्ट्स में संगम राज ने किया टॉप, देखें बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर्स की पूरी लिस्ट

Bihar Board 12th Toppers List 2022: बिहार बोर्ड ने नतीजे घोषित करने के साथ ही टॉपरों की लिस्ट भी जारी कर दी है, जानिए किस छात्र ने मारी बाजी

अपडेटेड Mar 16, 2022 पर 4:04 PM
Story continues below Advertisement
बिहार बोर्ड ने 12वीं के नतीजे किए घोषित

Bihar Board 12th Toppers List 2022: बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और अपर मुख्य सचिव संजय कुमार की मौजूदगी में ये नतीजे जारी किए गए। बोर्ड ने टॉप करने वाले छात्रों की लिस्ट भी जारी कर दी है। बता दे कि कि बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षाएं 1 फरवरी से 13 फरवरी 2022 तक चलीं थीं जिसमें करीब 13 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। बोर्ड के मुताबिक, इस साल 12वीं में 80 फीसदी के करीब  छात्र पास हुए हैं।

12वीं के नतीजे जानने के लिए यहां क्लिक करें

80.15% छात्र हुए पास


बिहार बोर्ड में 12वीं में 80.15 फीसदी छात्र पास हुए हैं। आर्ट्स में कुल 79.53 फीसदी छात्र पास हुए हैं। यह पिछले साल की तुलना में ज्यादा है। पिछले साल 77.97 फीसदी ने आर्ट्स स्ट्रीम में परीक्षा पास की थी। वहीं इस साल साइंस में 83.7 फीसदी छात्र पास हुए हैं।  कॉमर्स में 90.38 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। कुल मिलाकर 12वीं में 80.15 फीसदी छात्र पास हुए हैं। बिहार बोर्ड परीक्षा 2022 में 12वीं का रिजल्ट 80.5 फीसदी रहा । यह पिछले साल के मुकाबले 11 फीसदी ज्यादा है। बिहार बोर्ड रिजल्ट 2021 की बात करें तो 12वीं का रिजल्ट 78.04 फीसदी रहा था।

आर्ट्स में संगम राज ने किया टॉप 

आर्ट्स में संगम राज ने टॉप किया है। श्रेया कटिहार दूसरे नंबर पर रहीं। तीसरे स्थान पर ऋतिका स्थान पर रहीं।

सांइस में इन तीन छात्रों ने किया टॉप

साइंस में सौरभ कुमार और अर्जुन कुमार बने टॉपर वहीं दूसरे स्थान पर मोतिहारी के राज रंजन रहे।

कॉमर्स में 5 छात्रों ने किया टॉप

बिहार बोर्ड के इंटर के नतीजों में इस साल कॉमर्स के 5 छात्रों ने टॉप किया है। इनमें पहले नंबर पर अंकित गुप्ता को 94.6 फीसदी अंक मिले। दूसरे नंबर पर विनीत सिन्हा को 94.4 फीसदी, पीयूष कुमार को 94.4 फीसदी, मुस्कान सिंह को 94 फीसदी और तीसरे नंबर पर अंजलि कुमारी को 94 फीसदी अंक मिले हैं।

बिहार बोर्ड 12वीं के टॉपरों को कितना मिलता है इनाम

बिहार बोर्ड द्वारा हर वर्ष 10वीं एवं 12वीं परीक्षा के टॉपरों को इनाम दिया जाता है। पिछले साल मेधा दिवस पर टॉपरों को सम्मानित किया गया था। जिसमें साइंस आर्ट एवं कॉमर्स, तीनों स्ट्रीम में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्रों को 1-1 लाख रूपए का पुरस्कार दिया गया था। दूसरा स्थान हासिल करने वाले छात्रों को 75000 रुपये और तीसरा स्थान हासिल करने वाले छात्रों को 50000 रुपये का इनाम दिया गया था। इसके अलावा टॉपरों को प्रशस्ति पत्र, मेडल और लैपटॉप भी दिए गए थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।