Bihar Sakshamta Pariksha Result: बिहार सक्षमता परीक्षा के दूसरे चरण का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

Bihar Sakshamta Pariksha Result: बिहार सक्षमता परीक्षा के दूसरे चरण का परिणाम बिहार बोर्ड ने घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कक्षा 1 से 5 के लिए 81.45 फीसदी, कक्षा 6 से 8 के लिए 81.41 फीसदी, कक्षा 9 से 10 के लिए 84.20 फीसदी और कक्षा 11 से 12 के लिए 71.4 फीसदी शिक्षक पास हुए है

अपडेटेड Nov 16, 2024 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Sakshamta Pariksha: बिहार सक्षमता परीक्षा के दूसरे चरण का रिजल्ट घोषित

Bihar Sakshamta Pariksha Result: बिहार बोर्ड ने शनिवार को दूसरे चरण की बिहार सक्षमता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 80713 शिक्षक शामिल हुए थे, जिनमें से 65716 शिक्षक सफल हुए। कक्षा 1 से 5 के लिए 81.45 फीसदी, कक्षा 6 से 8 के लिए 81.41 फीसदी, कक्षा 9 से 10 के लिए 84.20 फीसदी और कक्षा 11 से 12 के लिए 71.4 फीसदी शिक्षक पास हुए है। कुल पास शिक्षकों का प्रतिशत 81.42 फीसदी रहा।

परीक्षार्थी अपने परिणाम www.bsebsakshamta.com पर देख सकते हैं। बोर्ड ने घोषणा की है कि री-एग्जाम का परिणाम इस महीने के अंत तक जारी किया जाएगा। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परिणाम की घोषणा की।

तीसरे चरण की परीक्षा का भी ऐलान


इसके साथ ही बीएसईबी ने तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा की तिथियों का भी ऐलान किया। यह परीक्षा 26 से 31 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। इसका आवेदन पत्र 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक भरे जा सकते हैं और एडमिट कार्ड 19 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।

पांच बार मिलेगा मौका

सक्षमता परीक्षा देने के लिए बिहार सरकार ने करीब पौने चार लाख नियोजित शिक्षकों को पांच अवसर प्रदान किए हैं। बिहार सरकार की योजना नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा देना है। राज्य सरकार की योजना के अनुसार, शिक्षक तीन बार ऑनलाइन और दो बार ऑफलाइन परीक्षा देंगे। वर्तमान में दो ऑफलाइन परीक्षाएं हो चुकी हैं और तीन ऑनलाइन मौके उत्तीर्ण शिक्षकों को मिलेंगे।

इन विषयों पर हुई दुबारा परिक्षा

दूसरे चरण के लिए सक्षमता परीक्षा 23-26 अगस्त के बीच आयोजित किया गया था। जिसमें बोर्ड ने कक्षा नौवीं और 10वीं के संगीत, गृहविज्ञान,हिंदी,नृत्य ,फारसी और कक्षा 11वीं से 12वीं के इतिहास,गृह विज्ञान के विषयों की परीक्षा में विसंगति के कारण इन्हें रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद 13 नवंबर को इन विषयों की पुनर्परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में सफल शिक्षकों को सरकारी कर्मियों का दर्जा मिलेगा और उन्हें बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से बहाल शिक्षकों की तर्ज पर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

BPSC TRE 3.0 Result 2024: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट कब जाएगा? सामने आया बड़ा अपडेट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 16, 2024 3:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।