Get App

CBSE Exam Date 2025: 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी शुरू, जानिए किस दिन कौन सा होगा पेपर

CBSE Exam Date Sheet 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया। परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षा 18 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेंगी। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से परीक्षा का कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 21, 2024 पर 1:33 PM
CBSE Exam Date 2025: 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी शुरू, जानिए किस दिन कौन सा होगा पेपर
CBSE Exam Date Sheet 2025: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में होंगी।

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। दोनों क्लास की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी। इस बारे में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शेड्यूल जारी कर दिया है। CBSE ने कहा है कि डेट शीट तैयार करते समय छात्रों की सहूलियत का ध्यान रखा गया है। इसमें 12वीं के छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन की तारीख को भी ध्यान में रखा गया है। प्रवेश परीक्षाओं से काफी पहले परीक्षाओं को पूरा करने की कोशिश की गई है। इससे छात्रों को बोर्ड और प्रवेश परीक्षाओं दोनों के लिए टाइम मैनेजमेंट में मदद मिलेगी।

10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में होंगी। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं। जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, CBSE कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। पहला पेपर अंग्रेजी को होगा। इसी तरह 12वीं का पहला पेपर फिजिकल एजुकेशन (Physical Education) का है।

दो विषयों के बीच पर्याप्त गैप

CBSE बोर्ड ने परीक्षा से 86 दिन पहले डेट शीट जारी कर दिया है। इसकी वजह है कि इस बार स्कूलों ने समय से LOC यानी लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स भरी है। डेट शीट के मुताबिक, दो विषयों के बीच पर्याप्त गैप दिया गया है। बोर्ड ने कहा कि डेट शीट जारी करते समय इस बात का भी ख्याल रखा गया है कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षाएं एक ही तारीख पर न पड़ें। परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा कि जल्दी डेट शीट जारी करने से छात्रों को फायदा होगा। वो परीक्षा की तैयारी पहले से ही शुरू कर सकेंगे। इससे वो परीक्षा की चिंता से उबर सकेंगे। साथ ही परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें