JEE Main 2025: जेईई मेन्स 2025 एप्लिकेशन की अंतिम तिथि नहीं बढ़ेगी आगे, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

JEE Main 2025: जो भी कैंडिडेट जेईई मेन्स 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह 22 नवंबर तक NTA के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। एनटीए ने साफ कहा है कि आवेदन की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा

अपडेटेड Nov 22, 2024 पर 5:36 PM
Story continues below Advertisement
JEE Main 2025: जेईई मेन्स 2025 एप्लीकेशन की अंतिम तिथि भी नहीं बढ़ेंगी आगे

JEE Main 2025: नेशनल टेस्टिंग एंजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा जेईई मेन्स 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अभी चल रहा है। जो भी कैंडिडेट इस एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं, उनको 22 नवंबर तक इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना आवेदन कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यह साफ कह दिया है कि इसकी आवेदन की डेट को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इसलिए जो उम्मीदवार अब तक अप्लाई नहीं कर पाए है, वो 22 नवंबर को रात 12 बजे से पहले इसका आवेदन कर दें। जेईई मेन्स 2025 के पहले सेशन का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 28 अक्तूबर को शुरू हुआ था।

एनटीए ने यह भी बताया कि एक बार एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद अगर कोई उम्मीदवार उसमें कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो वह 26 से 27 नवंबर के बीच में अपने आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकते हैं। उम्मीदवार को यह करेक्शन 27 नवंबर को रात 11:50 से पहले करना होगा। इसके बाद करेक्शन विंडो बंद कर दिया जाएगा।

कब ओपन होगा करेक्शन विंडो


अगर कोई भी उम्मीदवार यह सोच रहा है कि आवेदन की डेट आगे बढ़ सकती है तो वह इस उम्मीद को छोड़ दे और 22 नवंबर तक अपना आवेदन कर दें। इसके बाद कोई भी छात्र इसका आवेदन नहीं कर पाएगा। जेईई मेन 2025 के पेपर को 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच में करवाया जाएगा। परीक्षा का परिणाम 12 फरवरी 2025 तक जारी किए जाने की संभावना है। अगर उम्मीदवार को फॉर्म भरने में कोई गलती हो गई है तो वह उसको करेक्शन करने का मौका भी मिलेगा। करेक्शन का विंडो 26 और 27 नवंबर को खोला जाएगा। छात्र इसमें फॉर्म भरते समय हुई गलती को सुधार सकते है। फॉर्म में करेक्शन करने का एनटीए कोई भी शुल्क नहीं लेगा।

कब जारी होगा एडमिट कार्ड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एग्जाम की डेट से 4 दिन पहले एनटीए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। एनटीए द्वारा जारी एडमिट कार्ड जारी करने के बाद छात्र इसको उसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर इसको डाउनलोड करना होगा।

Delhi Pollution: खतरनाक AQI के बीच DU-JNU में ऑनलाइन क्लासेस का फैसला, दिल्ली में सभी स्कूल बंद

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 19, 2024 7:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।