JEE Main 2025: नेशनल टेस्टिंग एंजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा जेईई मेन्स 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अभी चल रहा है। जो भी कैंडिडेट इस एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं, उनको 22 नवंबर तक इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना आवेदन कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यह साफ कह दिया है कि इसकी आवेदन की डेट को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इसलिए जो उम्मीदवार अब तक अप्लाई नहीं कर पाए है, वो 22 नवंबर को रात 12 बजे से पहले इसका आवेदन कर दें। जेईई मेन्स 2025 के पहले सेशन का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 28 अक्तूबर को शुरू हुआ था।
एनटीए ने यह भी बताया कि एक बार एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद अगर कोई उम्मीदवार उसमें कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो वह 26 से 27 नवंबर के बीच में अपने आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकते हैं। उम्मीदवार को यह करेक्शन 27 नवंबर को रात 11:50 से पहले करना होगा। इसके बाद करेक्शन विंडो बंद कर दिया जाएगा।
कब ओपन होगा करेक्शन विंडो
अगर कोई भी उम्मीदवार यह सोच रहा है कि आवेदन की डेट आगे बढ़ सकती है तो वह इस उम्मीद को छोड़ दे और 22 नवंबर तक अपना आवेदन कर दें। इसके बाद कोई भी छात्र इसका आवेदन नहीं कर पाएगा। जेईई मेन 2025 के पेपर को 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच में करवाया जाएगा। परीक्षा का परिणाम 12 फरवरी 2025 तक जारी किए जाने की संभावना है। अगर उम्मीदवार को फॉर्म भरने में कोई गलती हो गई है तो वह उसको करेक्शन करने का मौका भी मिलेगा। करेक्शन का विंडो 26 और 27 नवंबर को खोला जाएगा। छात्र इसमें फॉर्म भरते समय हुई गलती को सुधार सकते है। फॉर्म में करेक्शन करने का एनटीए कोई भी शुल्क नहीं लेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एग्जाम की डेट से 4 दिन पहले एनटीए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। एनटीए द्वारा जारी एडमिट कार्ड जारी करने के बाद छात्र इसको उसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर इसको डाउनलोड करना होगा।