Delhi Pollution: खतरनाक AQI के बीच DU-JNU में ऑनलाइन क्लासेस का फैसला, दिल्ली में सभी स्कूल बंद

Delhi Pollution: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने एक अधिसूचना में बताया कि फिजिकल मोड में रेगुलर क्लासेज 25 नवंबर को फिर से शुरू होंगी। वहीं, JNU ने एक बयान में कहा कि 22 नवंबर तक विश्वविद्यालय की सभी कक्षाएं ऑनलाइन जारी रहेंगी। बयान के मुताबिक, एग्जाम और इंटरव्यू के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा

अपडेटेड Nov 19, 2024 पर 10:29 AM
Story continues below Advertisement
Delhi Air Pollution: दिल्ली में AQI इस मौसम में अब तक का सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया है

Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी के बिगड़ते स्तर के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने 23 नवंबर तक और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने 22 नवंबर तक ऑनलाइन क्लासेस चलाने की घोषणा की है। यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक रूप से उच्च स्तर पर पहुंच गया है, जिससे स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। सोमवार शाम चार बजे दिल्ली में AQI 494 था।

डीयू ने एक अधिसूचना में बताया कि फिजिकल मोड में रेगुलर क्लासेज 25 नवंबर को फिर से शुरू होंगी। वहीं, जेएनयू ने एक बयान में कहा कि 22 नवंबर तक विश्वविद्यालय की सभी कक्षाएं ऑनलाइन जारी रहेंगी। बयान के मुताबिक, एग्जाम और इंटरव्यू के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिला प्रशासन ने सोमवार रात को सभी स्कूलों में 12वीं कक्षा तक की फिजिकल मोड में क्लासे स्थगित करने का आदेश दिया। एक बयान में कहा गया कि क्षेत्र में खराब वायु गुणवत्ता के कारण पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) का चौथा चरण लागू होने के बाद यह निर्णय आया है।


राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो जिले शामिल हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एक आदेश में कहा, "वायु प्रदूषण के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी विद्यालयों को जीआरएपी के चौथे चरण के तहत सूचीबद्ध कार्रवाई का पालन करने का निर्देश दिया जाता है। यह निर्देश दिया जाता है कि सभी स्कूल 23 नवंबर तक प्री-स्कूल से 12वीं कक्षा तक की प्रत्यक्ष कक्षाएं बंद रखेंगे और केवल ऑनलाइन मोड में कक्षाएं संचालित करेंगे।"

गाजियाबाद के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने गंभीर प्रदूषण स्तर का हवाला देते हुए इसी तरह के निर्देश जारी किए। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सिंह ने कहा, "गाजियाबाद में पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल ऑफलाइन कक्षाओं के लिए बंद रहेंगे और अगली सूचना तक केवल ऑनलाइन मोड में संचालित होंगे।"

इससे अलावा राष्ट्रीय राजधानी में लगातार छठे दिन प्रदूषण का स्तर गंभीर बने रहने के बीच दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि मंगलवार (19 नवंबर) से 10वीं और 12वीं के लिए फिजिकल कक्षाएं स्थगित रहेंगी और पढ़ाई ऑनलाइन होगी। मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को x पर एक पोस्ट में कहा, "कल से 10वीं और 12वीं के लिए फिजिकल कक्षाएं स्थगित रहेंगी और अगले आदेश तक पढ़ाई ऑनलाइन होगी।"

ये भी पढ़ें- Delhi AQI Today: दिल्ली-NCR में सांस लेना मुश्किल, AQI 500 के पार, DU में भी ऑनलाइन क्लासेस शुरू

शिक्षा निदेशालय ने भी एक परिपत्र जारी कर सरकारी और निजी स्कूलों के प्रमुखों को 10वीं और 12वीं सहित सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए फिजिकल कक्षाएं स्थगित करने का निर्देश दिया। शिक्षा निदेशालय ने एक परिपत्र में कहा, "शिक्षा निदेशालय, एमसीडी, एनडीएमसी और डीसीबी के तहत सभी सरकारी, सरकार से वित्त पोषित और गैर-सहायता प्राप्त निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रमुखों को अगले आदेश तक 10वीं और 12वीं सहित सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेस स्थगित करने का निर्देश दिया जाता है।"

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Nov 19, 2024 10:29 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।