देश के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में दिल्ली शामिल हो गया है। यहां प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। यह थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिनों दिन प्रदूषण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। इससे सांसों का संकट पैदा हो गया है। सुबह-सुबह से ही दिल्ली धुंध की चादर में लिपटी हुई नजर आती है कोहरे के प्रकोप से दिल्ली पूरी तरह से ढक गई है। वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। दिल्ली में औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 494 पहुंच गया है। इससे अत्यधिक गंभीर श्रेणी में रखा गया है। राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 के स्तर को छू गया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board - CPCB) के मुताबिक, दिल्ली के पंजाबी बाग, पूसा, रोहिणी, शादीपुर, सोनिया विहार, विवेक विहार, वजीरपुर, अलीपुर, आनंद विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, नरेला, नेहरू नगर और प्रतापगंज जैसे इलाकों में AQI का स्तर 500 पहुंच गया है।
जानिए दिल्ली के किस इलाके में कितना है AQI
पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण बढ़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की चादर लिपटी हुई है। सुबह 6 बजे दिल्ली के अलीपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 पार कर गया है। वहीं बवाना में 500, आनंद विहार में 500, अशोक विहार में 500, DTU में 496, करण सिंह रेंज में 496, द्वारका में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 498, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 500, लोधी रोड में 493, मुंडका में 500, मंदिर मार्ग में 500, नजफगढ़ में 491, नरेला में 500, नेहरू नगर में 498, नॉर्थ कैंपस में 500, पटपड़गंज में 500, पूसा में 497, पंजाब बाग में 498, आरके पुरम में 494, रोहिणी में 500, शादीपुर में 500, सिरिफोर्ट में 500, वजीरपुर में 500, सोनिया विहार में 499, अरविंदो मार्ग में 490, ओखला में 499, विवेक विहार में 500 और वजीरपुर में 500 दर्ज किया गया।
डीयू में ऑनलाइन क्लासेस शुरू
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पार कर गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में फिजिकल क्लासेस बंद हो गई हैं। ऑनलाइ क्लासेस शुरू कर दी गई हैं। 23 नवंबर तक ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी। डीयू की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि 25 नवंबर से फिजिकल मोड में क्लासेज शुरू होंगी। यूनिवर्सिटी ने बताया कि इस दौरान होने परीक्षाओं के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अगर किसी छात्र की परीक्षा है या इंटरव्यू है तो उसके लिए उन्हें जाना होगा।
नोएडा और गाजियाबाद में भी 12वीं तक ऑनलाइन क्लास
वहीं नोएडा और गाजियाबाद में 12 क्लास तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन शुरू हो गई हैं। नोएडा के डीएम की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि 23 नवंबर तक सभी के लिए ऑनलाइन क्लास चलेंगी। वहीं 23 नवंबर के बाद हालात को देखकर आगे का फैसला लिया जाएगा।
सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव किया गया है। अब एमसीडी के दफ्तरों में सुबह 8:30 से लेकर शाम 5:00 बजे तक कामकाज होगा। वहीं दिल्ली सरकार के दफ्तर सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 6:30 तक काम करेंगे। बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनजर दफ्तरों को अलग-अलग समय खोलने और बंद करने का फैसला लिया गया है।