CUET PG Admit Card 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 13 से 20 मार्च तक कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित होगी। CUET PG के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर लॉगिन करना होगा।
CUET PG 2025 परीक्षा 13 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। एनटीए ने 13 से 20 मार्च तक होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बाकी परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड बाद में उपलब्ध होंगे। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और देश के विभिन्न राज्य व केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए होगी। यह परीक्षा भारत के 312 शहरों और विदेश के 27 शहरों में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
कितने शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा CUET PG 2025 परीक्षा का आयोजन 13 मार्च से 1 अप्रैल के बीच विभिन्न तिथियों पर किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 9:00 से 10:30 बजे, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 से 2:00 बजे और तीसरी शिफ्ट शाम 4:00 से 5:30 बजे तक तीन शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। 6 मार्च को एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा सिटी स्लिप भी जारी की थी।
कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर जाएं।
स्टेप 2: CUET PG 2025 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालें।
स्टेप 4: स्क्रीन पर आपका हॉल टिकट दिखेगा।
स्टेप 5: भविष्य में उपयोग के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड और सेव करें।
एनटीए ने छात्रों को दी ये सलाह
उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड में दिए गए सभी विवरण, जैसे नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, परीक्षा केंद्र और श्रेणी को अच्छी तरह जांच लेना चाहिए। एनटीए ने सलाह दी है कि एडमिट कार्ड को न तो फाड़ें और न ही उसमें कोई बदलाव करें। ये एडमिट कार्ड अस्थायी रूप से जारी किए गए हैं और इसको डाक से नहीं भेजा जाएगा।