Delhi Pollution: दिल्ली में आज से प्राइमरी स्कूल बंद, CM आतिशी ने किया ऐलान

Schools Closed: दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भी हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में रही। इसकी वजह ये रही कि तापमान में गिरावट के कारण शहर में घना धुआँ छाया रहा। इधर राजधानी में ग्रैप – 3 लागू कर दिया गया है। वहीं कक्षा – 5 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अब ऑनलाइन क्लासेस लगेंगी। सीएम आतिशी ने इसकी जानकारी दी है

अपडेटेड Nov 15, 2024 पर 8:23 AM
Story continues below Advertisement
Schools Closed: दिल्ली में वायु प्रदूषण से हालात बिगड़ गए हैँ। कक्षा 5 तक की क्लासेस बंद हो गई हैं।

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से सभी प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अब पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन होंगी। दिल्ली की सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। इसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण सभी प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास होगी। छात्र-छात्राओं को स्कूल नहीं जाना होगा। अगले निर्देश तक दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। इधर दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) की तीसरा चरण लागू कर दिया है।

दिल्ली की एयर क्वालिटी काफी खराब स्तर पर पहुंच गई है। दिल्ली का एक्यूआई लेवल 400 के पार पहुंच गया। दिल्ली सरकार के आदेश में यह भी बताया गया है कि एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप-3 लागू करने का आदेश दिया है। शहर में खराब वायु गुणवत्ता के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 15 नवंबर, 2024 की सुबह 8 बजे से जीआरएपी-'गंभीर वायु गुणवत्ता' के चरण III के तहत सभी उपाय लागू कर दिए गए हैं।


दिल्ली-एनसीआर के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) को 4 हिस्सों में बाटा गया है।

चरण I - 'खराब' (AQI 201-300)

चरण II - 'बहुत खराब' (AQI 301-400)

चरण III - 'गंभीर' (AQI 401-450)

चरण IV - 'बहुत गंभीर' (AQI >450)

दिल्ली की हवा हो गई जहरीली

दिल्ली में पिछले दो दिनों में प्रदूषण का स्तर सबसे खराब कैटेगरी से सिवियर कैटेगरी में चला गया है। इसी को देखते हुए गुरुवार को दिल्ली सरकार ने ग्रीन वॉर रूम में पर्यावरण वैज्ञानिकों के साथ बैठक की। बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सभी सम्बंधित विभागों को ग्रेप-3 दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। गोपाल राय ने कहा कि पाबंदियों को कड़ाई से पालन कराया जाएगा। ताकि बढ़ते प्रदूषण के स्तर में कमी लाई जा सके।

Air Pollution: दिल्ली-NCR में अब इन कामों पर रहेगी रोक, शुक्रवार से लागू होगा GRAP फेज-3

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 15, 2024 8:00 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।