Credit Cards

यूपी, दिल्ली और बिहार में FIITJEE कोचिंग सेंटर्स पर क्यों लगा ताला? जानें क्या है पूरा मामला

Fiitjee Coaching Centre : नोएडा, गाजियाबाद, भोपाल, वाराणसी, दिल्ली और पटना में FIITJEE कोचिंग सेंटर बंद हो गए हैं। अगले दो महीने में होने वाली परीक्षा की टेंशन के बीच कोचिंग सेंटर के बंद होने की खबर... ऐसे माहौल में छात्रों की स्थिति ठीक वैसे ही है जैसे किसी को कोई को बीच मजधार में छोड़ दिया जाए...FIITJEE कोचिंग सेंटर के बंद होने उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बिहार के छात्रों का ऐसा ही हाल है

अपडेटेड Jan 24, 2025 पर 3:49 PM
Story continues below Advertisement
देश के कई शहरों में FIITJEE कोचिंग सेंटर बंद हो गए हैं

FIITJEE Coaching Centres : अगले दो महीने में होने वाली परीक्षा की टेंशन के बीच कोचिंग सेंटर के बंद होने की खबर... ऐसे माहौल में छात्रों की स्थिति ठीक वैसे ही है जैसे किसी को बीच मजधार में छोड़ दिया जाए। FIITJEE कोचिंग सेंटर के बंद होने से उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बिहार के छात्रों का ऐसा ही हाल है।  पिछले हफ्ते उत्तर भारत के कई शहरों में FIITJEE कोचिंग सेंटर बंद हो गए, जिनमें नोएडा, गाजियाबाद, भोपाल, वाराणसी, दिल्ली और पटना शामिल हैं।

यह समस्या तब हुई जब कई शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने पर इस्तीफा देना पड़ा। अचानक कोचिंग सेंटर बंद होने से छात्रों और उनके अभिभावकों में काफी तनाव फैल गया क्योंकि उन्हें पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी और अब वे फीस वापस मिलने को लेकर भी अपनी चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

नोएडा में  प्रदर्शन


बुधवार शाम को नोएडा के सेक्टर 62 में FIITJEE सेंटर के बाहर अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना किसी चेतावनी के सेंटर बंद कर दिया गया और प्रबंधन पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने फीस तो पूरी ले ली, लेकिन रिफंड नहीं किया। अभिभावकों ने बताया कि सेक्टर 62 सेंटर के संचालन प्रमुख संजीव झा ने मंगलवार देर शाम एक संदेश भेजा था, जिसमें कहा गया था कि सेंटर बंद रहेगा। इसके बाद बुधवार को अभिभावकों ने सेक्टर 58 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। एक अभिभावक ने कहा, "यह बहुत गलत है। हमने पूरी फीस दिया है और अब बिना किसी चेतावनी या रिफंड के सेंटर बंद कर दिया गया है। हमें इसका जवाब चाहिए।"

सड़कों पर आए छात्रों के पेरेंट्स

बता दें कि हाल ही में उत्तर भारत में कई FIITJEE कोचिंग सेंटर बंद हो गए हैं, जिससे छात्रों और उनके अभिभावकों को बहुत परेशानी हुई है। वेतन न मिलने के कारण कोचिंग में पढ़ाने वाले टीचर्स ने पहले इस्तीफा देना शुरू किया और बाद में ये सेंटर्स बंद हो गए। कोंचिग बंद होने से बच्चों के साथ -साथ उनके पेरेंट्स भी परेशान हैं। छात्रों के माता-पिता अब जवाबदेही की मांग कर रहे हैं। एक अभिभावक अविनाश कुमार ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा, "हमने अपने बच्चे को FIITJEE में एडमिशन दिलाया और अब यह सेंटर बंद हो गया है। कोचिंग सेंटर्स से लोद अब हमारे फोन का जवाब नहीं दे रहे हैं। वे सभी धोखेबाज हैं। उन्हें, हमारा पैसा वापस करना चाहिए। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि यह मेरे बच्चे के भविष्य का सवाल है।"

अभिभावक कर रहे हैं ये मांग

नोएडा के एक अन्य अभिभावक राजीव कुमार चौधरी ने कहा, "हम आज FIITJEE के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रहे हैं। हमने पांच साल के कार्यक्रम के लिए 100% फीस का भुगतान किया था, जिसमें अभी दो साल बाकी हैं। सोमवार को हमें FIITJEE से एक संदेश मिला, जिसमें यह सुझाव दिया गया था कि हम अपने बच्चों को आकाश इंस्टीट्यूट में ट्रांसफर कर लें। अब हम खुद तय करेंगे कि अपने बच्चे को आगे की कोचिंग के लिए कहां भेजना है, यह FIITJEE नहीं तय करेगा।"

वहीं इस मामले पर नोएडा के पुलिस उपायुक्त राम बदन सिंह ने कहा, “FIIT JEE नोएडा सेक्टर 58 में एक सेंटर चलाता है, जहां पिछले दो दिनों से क्लास नहीं चल रही थीं। इस कारण कुछ अभिभावक और बच्चे नोएडा के सेक्टर 58 पुलिस स्टेशन आए हैं और मांग कर रहे हैं कि अगर कक्षाएं नहीं चल रही हैं तो उनके पैसे वापस किए जाएं। हमने FIIT JEE के हेड डीके गोयल को थाने बुलाया है। इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।”

एग्जाम के समय बंद हुए कोचिंग सेंटर्स

बता दें कि कोचिंग IITJEE कोचिंग सेंटर ऐसे समय में बंद हुए हैं, जब बोर्ड परीक्षाएं, नीट, जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाएं आने वाली हैं। अचानक से कोचिंग सेंटर बंद होने की सूचना बच्चों के लिए चिंता का विषय बन गई है। पैरंट्स बच्चों के लिए दूसरे संस्थान में पढ़ाई की व्यवस्था कराने में सक्षम नहीं हैं।

क्यों बंद हुएं कोचिंग सेंटर्स

बता दें कि 1992 में आईआईटी दिल्ली से पास आउट डीके गोयल द्वारा स्थापित FIITJEE, JEE और NEET प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग के लिए एक फेसम नाम है। कोचिंग के देश के 41 शहरों में 72 सेंटर्स हैं और इसमें 300 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। कई FIITJEE सेंटर्स के अचानक बंद होने से माता-पिता और छात्र बीत मझधार में फंस गए हैं। FIITJEE के प्रबंधन ने अभी तक बंद होने के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है या यह नहीं बताया है कि वे फीस वापसी के मुद्दे को कैसे सुलझाएंगे और चल रही चिंताओं को कैसे हल करना चाहते हैं।

ये पहली बार नहीं है जो FIITJEE विवादों मे आया है। पिछले साल दिसंबर में, एक वायरल वीडियो में FIITJEE के चेयरमैन डीके गोयल एक आधिकारिक ऑनलाइन मीटिंग के दौरान कर्मचारियों को गाली देते हुए दिखाई दिए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी काफी आलोचना की थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।