Get App

ICSI CSEET 2024 Results: कंपनी सेक्रेटरी के पहले स्टेप का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड

ICSI CSEET 2024 Results: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने जुलाई के नतीजे जारी कर दिए हैं। CSEET July Result 2024 को ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर देख सकते हैं। अपना रिजल्ट देखने के लिए हॉल टिकट की जरूरत पड़ेगी जिसमें एप्लीकेशन नंबर है। इसकी परीक्षा 6, 7 और 8 जुलाई को हुई थी

अपडेटेड Jul 20, 2024 पर 2:33 PM
Story continues below Advertisement
सीएसईईटी साल में कई बार होता है और आमतौर पर यह जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर में होता है। (File Photo)

ICSI CSEET 2024 Results: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने जुलाई के नतीजे जारी कर दिए हैं। CSEET July Result 2024 को ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर देख सकते हैं। अपना रिजल्ट देखने के लिए हॉल टिकट की जरूरत पड़ेगी जिसमें एप्लीकेशन नंबर है। इसकी परीक्षा 6, 7 और 8 जुलाई को हुई थी। इसमें क्वालिफाई करने के लिए हर पेपर में कम से कम 40 फीसदी और ओवरऑल 50 फीसदी अंक पाना जरूरी है। सफल होने वाले कैंडिडेट्स सीएस एग्जेक्यूटिव प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन के एलिजिबल हो जाएंगे।

रिजल्ट चेक करने का स्टेपवाइज तरीका

ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।


'क्लिक टू व्यू रिजल्ट' पर क्लिक करें।

कैंडिडेट लॉग इन का पेज खुलेगा।

एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर कैप्चा भरें।

लॉग इन करें।

रिजल्ट दिखने लगेगा।

साल में कई बार होता है CSEET

सीएसईईटी साल में कई बार होता है और आमतौर पर यह जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर में होता है। देश में कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए यह एग्जाम काफी अहम होता है। इस एग्जाम को पास करने के बाद तीन साल के सीएस एग्जेक्यूटिव प्रोग्राम के लिए एनरोलमेंट का रास्ता खुल जाता है। यह स्कोर कार्ड एक साल के लिए वैलिड होता है। इस बार यह परीक्षा 6 जुलाई, 7 जुलाई और 8 जुलाई को हुई थी। अब सीएस एग्जेक्यूटिव एग्जाम की बात करें तो यह साल में दो बार-जून और दिसंबर में होता है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jul 20, 2024 2:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।