हैदराबाद स्थित इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) को एक बार फिर से भारत का सबसे अच्छा बी (Best B School In India) स्कूल चुना गया है। सोमवार को जारी फाइनेंशियल टाइम्स (FT) ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2023 में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) को भारत में पहली रैंक मिली है। वहीं अगर एशिया की बात करें तो टॉप एशियन बी स्कूलों की लिस्ट में ISB छठें नंबर पर है।
दुनिया के टॉप बी स्कूलों में शामिल हुआ ISB
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) भारत का इकलौता ऐसा इंस्टीट्यूट है जिसे दुनिया के टॉप 50 बी स्कूलों में जगह मिली है। ग्लोबल लेवल पर देखें तो टॉप 50 बी स्कूलों में इसकी रैंक 39वीं है वहीं एशिया के लेवर पर यह छठां सबसे अच्छा बी स्कूल है। बता दें कि क्लास में वुमेन यानी महिलाओं की तादाद, करियर ग्रोथ, सैलरी ग्रोथ और एलुमिनाई नेटवर्क जैसे बेंचमार्क पर इस इंस्टीट्यूट की परफार्मेंस बेहतरीन रही है।
कॉलेज के डिप्टी डीन का बयान
ISB के एकेडमिक प्रोग्राम के डिप्टी डीन प्रोफेसर रामभद्रन थिरुमलाई ने इस उपलब्धि पर बयान देते हुए कहा कि ISB अपने स्टुडेंट्स को रिसर्च ओरिएंटेड सिलेबस और हाइली मॉडर्न एजुकेशन देता है जिस वजह से यहां के स्टुडेंट्स अपने एरिया के लीडर्स हैं। दुनिया के टॉप बी स्कूलों में लगातार अपनी जगह बनाना भी इस बात का प्रमाण है। यह इस बात का भी प्रमाण है कि हमारे स्टुडेंट्स अपने करियर में कितना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस तरह से तय की गई रैंकिंग
इस साल टॉप बी स्कूलों की रैंकिंग तय करने के लिए साल 2019 के पोस्ट ग्रेजुएशन के सिलेबस और इंस्टीट्यूट्स के एलुमिनाई का सर्वे किया गया। सर्वे में पता चला कि ISB ने क्लास में वुमेन यानी महिलाओं की तादाद, कैरियर ग्रोथ, सैलरी ग्रोथ और एलुमिनाई नेटवर्क की ताकत जैसे बेंचमार्क पर इस इंस्टीट्यूट की परफार्मेंस बेहतरीन रही है। इंस्टीट्यूट के डिप्टी डीन ने कहा कि यह रैंकिंग कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट स्टुडेंट्स को दी जाने वाली अच्छी एजुकेशन और उनके प्रति ISB के समर्पण को दिखाती है।
ये हैं दुनिया के टॉप बी स्कूल
अगर इस लिस्ट में दुनिया के टॉप फाइव बी स्कूलों की बात करें तो पहले नंबर पर USA स्थित कोलंबिया बिजनेस स्कूल, दूसरे नंबर पर फ्रांस और सिंगापुर स्थित इनसीड, तीसरे नंबर पर स्पेन स्थित आईसे बिजनेस स्कूल, चौथे नंबर पर USA स्थित हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और पांचवे नंबर पर USA के ही स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस स्कूल का नाम आता है।