देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिनतम इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड की तारीख का ऐलान हो चुका है। यह परीक्षा 18 मई 2025 दिन रविवार को कराई जाएगी। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर (Indian Institute of Technology Kanpur - IIT Kanpur) ने जेईई एडवास्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान किया है। परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला पेपर और दूसरा पेपर। हर एक पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया गया है। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा एक ही दिन में दो पारियों में कराई जाएगी। पहली पारी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।
रजिस्ट्रेशन की तारीख और एडमिट कार्ड डाउनलोड की समय सीमा समेत पूरी जानकारी आधिकारिक जेईई एडवांस्ड वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी की जाएगी। लिहाजा कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
कौन देंगे जेईई एडवास्ड की परीक्षा?
जेईई एडवांस्ड 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया है कि जेई (एडवांस्ड) 2025 परीक्षा रविवार, 18 मई, 2025 को कराई जाएगी। परीक्षा 3 घंटे की होगी। दोनों पेपर में शामिल होना जरूरी है। आईआईटी कानपुर ने जेई एडवांस्ड सिलेबस 2025 पहले ही जारी कर दिया है और जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अन्य पूरी जानकारी अपलोड कर दी जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि आईआईटी कानपुर अप्रैल 2025 में फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऐलान कर सकता है। जेईई मेन की परीक्षा पास कर चुके छात्र ही जेईई एडवास्ड की परीक्षा दे पाएंगे। जो कैंडिडेट्स जेईई मेन 2025 परीक्षा पास करेंगे। इसके बाद बीईं, बीटेक पेपर में टॉप 2,50,000 कैंडिडेट्स में शामिल होंगे। वही कैंडिडेट्स जेई एडवांस परीक्षा के लिए पात्र होंगे।
जिन उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 2000 को या उसके बाद होना चाहिए। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए, 5 साल की छूट दी गई है। जिससे 1 अक्टूबर 1995 को या इसके बाद जिनका जन्म हुआ है, वो भी अप्लाई कर सकते हैं।
रोटेशन में परीक्षा कराने की मिलती है जिम्मेदारी
बता दें कि आईआईटी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग-अलग नामों से आईआईटीज की ओर से कराई जाती हैं। साल 2012 तक आईआईटी-जेईई के नाम से, साल 2013 से अब तक जेईई-एडवांस्ड के नाम से ये परीक्षा हो रही है। साल 2011 में आईआईटी-जेईई एडवांस्ड परीक्षा को कराने और परीक्षा का पेपर बनाने की जिम्मेदारी रोटेशन में मिलती है। इसमें हर 6 साल में नंबर आता है। आकड़ें के अनुसार, साल 2011 में आईआईटी जेईई परीक्षा आईआईटी कानपुर ने करवाई थी। इसके बाद आईआईटी कानपुर ने 6 साल बाद साल 2018 में जेईई एडवांस्ड करवाई थी। ऐसे में साल 2025 में आईआईटी कानपुर को जेईई एडवांस्ड परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मिली है।