JNVST Admit Card 2025: नवोदय विद्यालय ने जारी किया JNVST एडमिट कार्ड, जानें कैसे करें इसे डाउनलोड

JNVST Admit Card 2025: नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 9 और 11 के प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने लेटरल एंट्री चयन परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है

अपडेटेड Jan 14, 2025 पर 3:20 PM
Story continues below Advertisement
JNVST Admit Card 2025: एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का डालना होगा

नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 9, 11 के प्रवेश परीक्षा के लिए जेएनवीएसटी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार कक्षा 9, 11 के लिए लेटरल एंट्री चयन परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं वह अपना एडमिट कार्ड नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र वेबसाइट पर जाकर इस परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का डालना होगा। एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा स्थल, तिथि और परीक्षा का समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होगी। परीक्षा केंद्र पर बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को यह भी निर्देश दिया गया है कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट बिल्कुल साफ होना चाहिए।

कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड


एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर कक्षा 9वीं या कक्षा 11वीं के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

लॉगिन पेज पर जाकर अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि को डालकर सबमिट करें।

अपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रिन पर दिखने लगेगा।

एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ ले।

परीक्षा के दिन उपयोग के लिए एडमिट कार्ड की एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

कब है परीक्षा

कक्षा 9, 11 की चयन परीक्षा 8 फरवरी 2025 को है। परीक्षा का प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी भाषा में होगा। कक्षा 11 की चयन परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक ढाई घंटे की होगी और इसमें केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों वाले 5 खंड होंगे। कुल 100 प्रश्न 100 अंकों के होंगे। कक्षा 9 की चयन परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट है। चयन परीक्षा में गणित, सामान्य विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी विषयों से प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा पत्र का कठिनाई स्तर कक्षा आठ के लेवल का होगा। लेटरल परीक्षा एनवीएस द्वारा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो नवोदय विद्यालयों में कक्षा 9 और 11 में प्रवेश लेना चाहते हैं। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए है जो पहले से ही दूसरे स्कूल में पढ़ चुके हैं और अब नवोदय विद्यालय में स्थानांतरित होना चाहते हैं।

UGC NET Exam Postponed: 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित, पोंगल और मकर संक्रांति के कारण NTA ने बदला शेड्यूल

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 14, 2025 3:20 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।