Get App

KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय के बालवाटिका और क्लास-1 के लिए आवेदन शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई

KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय ने 7 मार्च 2025 से बालवाटिका 1, 2, 3 और कक्षा 1 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। माता-पिता अपनी बच्चे की एज और एलिजिबिलिटी के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। केवीएस ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर एडमिशन शेड्यूल भी जारी कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 08, 2025 पर 5:29 PM
KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय के बालवाटिका और क्लास-1 के लिए आवेदन शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई
KVS Admission: केंद्रीय विद्यालय ने 7 मार्च 2025 से एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है।

KVS Admission 2025: अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में करवाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 7 मार्च 2025 से एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। केंद्रीय विद्यालय ने बालवाटिका 1, 2 और 3 के साथ कक्षा 1 में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है।

केवीएस ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है। माता-पिता अपने बच्चे की एज और एलिजिबिलिटी के मुताबिक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभिभावक केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

कब है आखिरी डेट

कक्षा 1 और बालवाटिका में एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 मार्च 2025 (रात 10 बजे) है। पहली लिस्ट और वेटिंग लिस्ट 25 मार्च 2025 को आएगी, जबकि दूसरी लिस्ट 2 अप्रैल 2025 को जारी होगी। आरटीई अधिनियम 2009 के तहत 25% आरक्षित सीटों पर एडमिशन लेने वाले बच्चों से कोई फीस नहीं ली जाएगी। ये बच्चे कक्षा 1 से 8 तक छूट और रियायतों का लाभ उठाते रहेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट देखें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें