PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चल रहा है। अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो जल्दी है इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर लें। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च 2025 से शुरू हुआ हैं। इस इंटर्नशिप के लिए योग्य उम्मीदवार pminternship.mca.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस योजना का मकसद युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करना है।
इस इंटर्नशिप में युवाओं को कई मंत्रालयों और विभागों के साथ काम करने का मौका मिलेगा। इससे वे सरकारी नीतियों और स्कीम को समझने व लागू करने में योगदान दे सकेंगे। जो युवा गवर्नमेंट इंटर्नशिप करना चाहते हैं वे जल्द से जल्द इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कर लें। आवेदन की अंतिम तारीख 12 मार्च 2025 है। इसके बाद फॉर्म नहीं भरा जा सकेगा।
क्या है पीएम इंटर्नशिप योजना
पीएम इंटर्नशिप स्कीम (PMIS) की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 में की थी। इस योजना का मकसद युवाओं को काम करने का एक्सपीरिएंस देना है। इसमें चुने गए इंटर्न को भारत की टॉप 500 कंपनियों में काम करने का मौका मिलेगा, जिससे वे नए स्किल सीख सकेंगे और अपने करियर को आगे बढ़ा सकेंगे।
कौन-कौन कर सकते हैं अप्लाई
एज लिमिट: इंटर्नशिप शुरू होने तक उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: उम्मीदवार किसी भी विषय में ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट होना चाहिए या लास्ट ईयर का स्टूडेंट होना चाहिए। अच्छे नंबरों वाले छात्रों को पहले मौका मिलेगा।
स्कील: रिसर्च और एनालिसिस करने की क्षमता होनी चाहिए। अगर उम्मीदवार को प्रोजेक्ट्स पर काम करने या सरकारी प्रक्रियाओं की जानकारी हो, तो यह एक एक्स्ट्रा फायदा हो सकता है।
पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 में इंटर्नशिप 2 से 6 महीने तक हो सकती है, जो मंत्रालय या विभाग पर निर्भर करेगी। इस दौरान इंटर्न को हर महीने 5,000 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा। शुरुआत में कंपनी 500 रुपये देगी और बाकी 4,500 रुपये सरकार सीधे इंटर्न के बैंक अकाउंट में भेजेगी। इसके अलावा, इंटर्नशिप शुरू करते समय सरकार 6,000 रुपये का अनुदान भी देगी।