NEET PG 2023 का रिजल्ड रिकॉर्ड नौ दिनों में हुआ जारी, हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर दी पास होने वालों को बधाई

NEET PG 2023: केंद्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख मंडाविया ने नीट पीजी (NEET PG 2023) में पास होने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है। मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि परिणाम में उत्तीर्ण घोषित सभी विद्यार्थियों को बधाई। नीट पीजी का रिजल्ट रिकॉर्ड टाइम में जारी किया है। परीक्षा खत्म होने के केवल नौ दिनों के बाद ही नीट पीजी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है

अपडेटेड Mar 14, 2023 पर 9:02 PM
Story continues below Advertisement
NEET PG 2023 का रिजल्ड रिकॉर्ड नौ दिनों में हुआ जारी, हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर दी पास होने वालों को बधाई

NEET PG 2023 Result: मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले के लिए होने वाले टेस्ट नीट पीजी (NEET PG) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि नीट पीजी का रिजल्ट रिकॉर्ड टाइम में जारी किया है। परीक्षा खत्म होने के केवल नौ दिनों के बाद ही नीट पीजी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ मंत्री मंनसुख मंडाविया ने परीक्षा में पास होने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है।

मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर दी बधाई

केंद्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख मंडाविया ने नीट पीजी (NEET PG 2023) में पास होने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है। मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि परिणाम में उत्तीर्ण घोषित सभी विद्यार्थियों को बधाई। NBEMS ने फिर से NEET-PG की परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित करके और रिकॉर्ड समय में परिणाम को घोषित करके काफी अच्छा काम किया है। मैं उनके प्रयासों की सराहना करता हूं। जिन उम्मीदवारों ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परक्षा- स्नाकोत्तर यानी नीट पीजी 2022 में भाग लिया था ने अपना रिजल्ट ntaboard.edu.in और nbe.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए नहीं करनी होगी Phd, UGC चेयरमैन जगदीश कुमार का बड़ा ऐलान


इतने लाख उम्मीदवार हुए थे परीक्षा में शामिल

राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) की तरफ से रविवार यानी पांच मार्च 2023 के दिन राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी नीट पीजी 2023 का आयोजन किया गया था। नीट पीजी 2023 की परीक्षा में देश भर से अलग अलग स्थानों से लगभग 2.90 लाख चिकित्सा स्नातकों ने भाग लिया था। आपको बताते चलें कि पीजी उम्मीदवारों के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की समय सीमा को 11 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है और सितंबर में काउंसलिंग के शुरू होने की उम्मीद है।

रिकॉर्ड टाइम में जारी किया गया NEET PG का रिजल्ट

इस साल राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने नीट पीजी का रिजल्ट रिकॉर्ड नौ दिनों में जारी किया गया है। नीट पीजी 2023 परीक्षा 5 मार्च को ही आयोजित कराई गई। बीते साल परीक्षा परिणाम को 10 दिनों के अंदर जारी किया गया था। यह रिकॉर्ड इस साल टूट गया है। उम्मीदवार 25 मार्च से अपना स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे।

Abhishek Nandan

Abhishek Nandan

First Published: Mar 14, 2023 9:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।