NEET UG 2025: नीट यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें आवेदन

NEET UG 2025 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और परीक्षा 4 मई 2025 को होगी। आवेदन 7 मार्च तक ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। करेक्शन विंडो 9-11 मार्च तक खुली रहेगी। रिजल्ट 14 जून को जारी होगा। उम्मीदवार सही दस्तावेज अपलोड करें और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से संपर्क करें

अपडेटेड Feb 08, 2025 पर 4:44 PM
Story continues below Advertisement
Neet UG 2025: आवेदन में कोई गलती हुई तो क्या करें?

NEET UG 2025: मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए NEET UG 2025 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित यह परीक्षा 4 मई 2025 को पेन और पेपर मोड में होगी, जिसमें उम्मीदवारों को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक परीक्षा देनी होगी। इच्छुक उम्मीदवार 7 मार्च 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट NEET.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और एड्रेस प्रूफ जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। अगर आवेदन में कोई गलती हो जाती है, तो 9 से 11 मार्च 2025 तक करेक्शन विंडो के माध्यम से सुधार किया जा सकता है।

परीक्षा के नतीजे 14 जून 2025 को घोषित किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार NTA हेल्पलाइन (011-40759000 / 011-69227700) पर संपर्क कर सकते हैं या neetug2025@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।

आवेदन से पहले जानें ये जरूरी दिशा-निर्देश


1-NEET UG 2025 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे।

2-उम्मीदवारों को सिर्फ एक आवेदन भरने की अनुमति है, अन्यथा वे अयोग्य घोषित किए जा सकते हैं।

3-सही ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें, क्योंकि सभी अपडेट SMS और ईमेल के जरिए भेजे जाएंगे।

4-आवेदन प्रक्रिया के दौरान पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और एड्रेस प्रूफ अपलोड करना अनिवार्य होगा।

5-अधिक जानकारी के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।

आवेदन में कोई गलती हुई तो क्या करें?

यदि आवेदन में कोई गलती हो जाती है, तो 9 मार्च से 11 मार्च 2025 तक करेक्शन विंडो खुली रहेगी, जहां उम्मीदवार अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। NEET UG 2025 का रिजल्ट 14 जून 2025 को घोषित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए NTA हेल्पडेस्क (011-40759000 / 011-69227700) पर कॉल करें या neetug2025@nta.ac.in पर ईमेल भेजें। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।

CBSE Exam 2025: टॉप करने के लिए स्टूडेंट्स अपनाएं ये स्मार्ट स्टडी हैक्स और पाएं सफलता!

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 08, 2025 4:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।