UGC NET 2024: जून एग्जाम के लिए NTA ने घोषित की नई तारीख, पैटर्न भी फाइनल

शिक्षा मंत्रालय को सूचना मिली थी कि एग्जाम की इंटीग्रिटी से समझौता किया गया है, जिसके बाद 18 जून को आयोजित UGC-NET परीक्षा रद्द कर दी गई थी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि क्वेश्चन पेपर डार्कनेट पर लीक और टेलीग्राम ऐप पर सर्कुलेट हुआ था। पैटर्न में बदलाव करते हुए इस बार परीक्षा ऑफलाइन मोड में और एक ही दिन में आयोजित की गई थी

अपडेटेड Jun 29, 2024 पर 7:57 AM
Story continues below Advertisement
CSIR UGC-NET को एहतियात के तौर पर स्थगित कर दिया गया था।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने UGC NET (यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) समेत रद्द और स्थगित की गई परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा कर दी है। परीक्षाओं के आयोजन में कथित अनियमितताओं को लेकर विवाद जारी है। यूजीसी-नेट परीक्षा 18 जून को आयोजित की गई थी लेकिन एक दिन बाद ही इसे रद्द कर दिया गया। अब यह एग्जाम नए सिरे से 21 अगस्त से 4 सितंबर तक कराया जाएगा।

शिक्षा मंत्रालय को सूचना मिली थी कि एग्जाम की इंटीग्रिटी से समझौता किया गया है, जिसके बाद यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि क्वेश्चन पेपर डार्कनेट पर लीक और टेलीग्राम ऐप पर सर्कुलेट हुआ था।

किस तरह से होगा एग्जाम


पहले के पैटर्न में बदलाव करते हुए इस बार परीक्षा ऑफलाइन मोड में और एक ही दिन में आयोजित की गई थी। हालांकि, रिशिड्यूल्ड एग्जाम अब 15 दिनों की अवधि में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के पहले के पैटर्न के अनुसार आयोजित किया जाएगा।

NEET Paper Leak: CBI ने हजारीबाग में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को किया गिरफ्तार

CSIR UGC-NET और NCET कब

CSIR UGC-NET को एहतियात के तौर पर स्थगित कर दिया गया था। अब यह परीक्षा 25 से 27 जुलाई तक आयोजित होगी। IITs, NITs, RIEs और सरकारी कॉलेज के साथ-साथ चुनिंदा केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों या संस्थानों में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) में एडमिशन के लिए नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET) अब 10 जुलाई को होगा। यह परीक्षा इससे पहले 12 जून को होनी थी लेकिन इसे निर्धारित समय से कुछ घंटे पहले स्थगित कर दिया गया था। ये दोनों एग्जाम भी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होंगे।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jun 29, 2024 7:40 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।