Prayagraj Shubham Chaurasiya Success Story : आसमानों से कहो अगर हमारी उड़ान देखनी हो तो अपना कद ऊंचा कर लें...ये पंक्तियां प्रयागराज के शुभम चौरसिया पर सटीक बैठती है। प्रयागराज के शुभम चौरसिया ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कराई जाने वाली यूजीसी नेट परीक्षा में कमाल किया है। शुभम चौरसिया ने 99.68 स्कोर के साथ शानदार सफलता हासिल की है और पूरे देश में प्रयागराज का नाम रौशन किया है।
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सेशन की परीक्षा का रिजल्ट पिछले हफ्ते घोषित किया था। इस एग्जाम में प्रयागराज के पुराना कटरा वार्ड में रहने वाले शुभम ने 99.68 स्कोर हासिल किया। वहीं न्यूज 18 से बात करते हुए शुभम ने बताया कि, वो इतिहास के छात्र रहे हैं और शिक्षक बनना ही उनकी लक्ष्य रहा है। मेरी पढ़ाई में मेरी बहन ने काफी मदद की है। मैं बेहद सामान्य परिवार से आता हूं तो मुझे अपने पिता की भी मदद भी करनी थी और साथ में पढाई भी। घर की मदद करते हुए मैंने पढ़ाई की, पिता के साथ उनकी दुकान में मदद की। कड़ी मेहनत के बाद ये सफलता हाथ लगी।
शुभम ने 99.68 परसेंटाइल हासिल करके सफलता प्राप्त किया है और अब वह पीएचडी भी करेंगे। उन्होंने बताया कि, इस एग्जाम को क्रैक करने के लिए मैंने सेल्फ स्टडी की और मेरी बहन ने मेरा हमेशा साथ दिया। मैंने रोजाना करीब 8 घंटे पढ़ाई की। वहीं उन्होंने यूजीसी नेट की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को सलाह दी है कि अगर पूरे सिलेबस को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से पढ़ाई की जाए और हर दिन कम से कम दो सेट की प्रैक्टिस की जाए, तो सफलता आसानी से मिल सकती है।