Rajasthan RBSE Class 5th, 8th Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आज आरबीएसई कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं का रिजल्ट आ गया है। जो छात्र इस साल कक्षा 5 और 8 की आरबीएसई परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने ऑनलाइन स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट rajsaladarpha.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर देख सकते हैं। राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। रिजल्ट की घोषणा शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने की है। बोर्ड रिजल्ट में पास प्रतिशत कक्षा 5वीं का रिजल्ट 97.06 प्रतिशत रहा है जबकि कक्षा 8वीं का रिजल्ट 95.72 प्रतिशत रहा।
राजस्थान आरबीएसई 5वीं, 8वीं का रिजल्ट 2024
आरबीएसई आज 30 मई को कक्षा 5 और कक्षा 8 के रिजल्ट आज दोपहर में घोषित कर दिया था। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajsaladarpan.nic.in पर देख सकते हैं। कक्षा 8वीं की परीक्षा 28 मार्च से 4 अप्रैल 2024 तक और कक्षा 5 की परीक्षा 30 अप्रैल से 4 मई 2024 तक आयोजित की गई थी। आरबीएसई 5वीं और 8वीं परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर एक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
राजस्थान आरबीएसई 8वीं का रिजल्ट 2024: पास प्रतिशत
पिछले साल राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा में 94.50 फीसदी छात्र पास हुए थे। 2022 में कुल 12.63 लाख छात्र राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं की परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 94.97 फीसदी लड़के और 96.30 फीसदी लड़कियां परीक्षा में सफल हुईं। जबकि 2021 में उत्तीर्ण प्रतिशत 94.44 प्रतिशत था, 2020 में कुल प्रतिशत 92.07 प्रतिशत था, और 2019 में, यह 92.12 प्रतिशत था।
राजस्थान आरबीएसई 5वीं, 8वीं रिजल्ट 2024: ग्रेडिंग सिस्टम क्या है?
A से D ग्रेड वाले छात्रों को पास माना जाएगा, जबकि ई1 और ई2 ग्रेड वाले छात्रों को असफल माना जाएगा। यदि एक या अधिक विषयों में ई ग्रेड प्राप्त होता है तो कम्पार्टमेंट की परीक्षा देनी होगी।
राजस्थान आरबीएसई 5वीं, 8वीं परिणाम 2024: परीक्षा पास करने के लिए चाहिए इतने अंक
जो छात्र आरबीएसई कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, उन्हें अधिकतम अंकों में से न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लेने होंगे। यदि राजस्थान बोर्ड का कोई छात्र किसी भी विषय में न्यूनतम पास अंक प्राप्त करने में विफल रहता है, तो उसे असफल माना जाएगा। ऐसा न होने पर राजस्थान बोर्ड के छात्रों को सप्लिमेंटरी परीक्षा देनी होगी।