RBSE Class 10th result 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर ऐसे करें चेक

पिछले साल यानी साल 2021 में RBSE 10वीं का रिजल्ट 30 जुलाई को जारी किया गया था। बीते साल पासिंग परसेंटेज 99.56 रहा था। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर देख सकते हैं

अपडेटेड Jun 13, 2022 पर 3:22 PM
Story continues below Advertisement
कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 31 मार्च से 26 अप्रैल तक सख्त कोविड -19 प्रोटोकॉल के तहत आयोजित की गई थीं

RBSE Class 10th result 2022: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) अजमेर ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने सोमवार दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा की। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर देख सकते हैं।

इस साल 82.89 फीसदी छात्रों ने राजस्थान कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा पास की है। बीते वर्ष पासिंग परसेंटेज 99.56 रहा था। पिछली बार की तुलना में इस बार पासिंग परसेंटेज इसलिए कम है, क्योंकि इस बार बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड पर आयोजित की गई थीं। पिछले साल 2021 में RBSE 10वीं का रिजल्ट 30 जुलाई को जारी किया गया था।

कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 31 मार्च से 26 अप्रैल तक सख्त कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थीं। 2021 में RBSE ने राज्य में कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि का हवाला देते हुए कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की थी।


ये भी पढ़ें- अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत को ड्रग्स लेने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया, पिता शक्ति कपूर ने दी प्रतिक्रिया

गत वर्ष कक्षा 9 के स्कोरकार्ड और कक्षा 10 के असाइनमेंट के आधार पर रिजल्ट तैयार किए गए थे। वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड के आधार पर पिछले वर्ष कुल पासिंग परसेंटेज 99.56 प्रतिशत था। 2021 में राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा के लिए कुल 12,55,385 छात्र उपस्थित हुए थे।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: “Result of Secondary (class 10) exam 2022” टैब पर क्लिक करें।

स्पेट 3: लॉग इन करने के लिए आवश्यक डिटेल्स सब्मिट करें जैसे रोल नंबर और रजिस्टेशन संख्या इत्यादी।

स्टेप 4: अब रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।

स्टेप 5: रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 13, 2022 3:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।