Rajasthan Board Class Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) का 10वीं और 12वीं क्लास का बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार छात्र बेसब्री से कर रहे हैं। राजस्थान बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा 2024 में 7 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की गई थी, जबकि इंटर बोर्ड परीक्षा 26 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थी। अब ज्यादातर राज्यों में बोर्ड रिजल्ट आने लगे हैं। राजस्थान के छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। ऐसी उम्मीद है कि पहले 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा और उसके बाद 10वी के रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा। ये रिजल्ट 20 मई के आसपास आ सकता है।
19 लाख छात्रों का आएगा बोर्ड रिजल्ट
RBSE रिकॉर्ड के अनुसार 2024 में दोनों परीक्षाओं में 20 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें लगभग कक्षा 10 के लिए 11 लाख और कक्षा 12 के लिए 9 लाख छात्रा हैं। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर 9 लाख छात्रों में से 6 लाख छात्र आर्ट स्ट्रीम से, 2.31 लाख साइंस के लिए और 27,338 कॉमर्स के लिए थे। राजस्थान के 19 लाख छात्र बोर्ड काफी समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे।
राजस्थान के छात्र इन साइट पर देख सकते हैं बोर्ड रिजल्ट
जिन छात्रों ने साल 2023-24 के लिए राजस्थान बोर्ड परीक्षा के एग्जाम दिये थे, वे एडमिट कार्ड पर दिये गए रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर डालकर RBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इन वेबसाइट पर देख सकते हैं 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्र अपना रिजल्ट।
www.rajeduboard.rajasthan.gov.in
www.rajsthan.indiaresults.com
ऐसे चेक करें सकते हैं रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड परिणाम 2024: 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in लिंक पर क्लिक करें।
होम पेज पर दिये 10/12 बोर्ड परिणाम 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
एक नई विंडो खुलेगी - अपनी स्ट्रीम जैसे साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स चुनें
लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
एक नई विंडो खुलेगी और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंट कर दें।
राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परिणाम 2024: SMS के जरिये कर सकते हैं चेक
अपने मोबाइल में SMS ऐप खोलें
RAJ10 टाइप करें (स्पेस) रोल नंबर (कक्षा 12 के छात्र RAJ10 को RAJ12 से बदल देंगे)
रिजल्ट आपके फोन पर आ जाएगा।
राजस्थान बोर्ड परिणाम 2024: पास होने के लिए इतने अंक हैं जरूरी
राजस्थान बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33% अंक पाने जरूरी हैं। जो छात्र अपने अंकों से खुश नहीं हैं वे अपने पेपर दोबारा चेक करा सकते हैं। लेकिन इसमें कुछ चार्ज लगेगा। ये चार्ज देने के बाद पेपर दोबारा चेक करा सकते हैं।