REET Exam: राजस्थान अध्यापक पात्रत परीक्षा के फॉर्म भरने की तारीख में छूट मिली है। बता दें कि पहले राजस्थान अध्यापक पात्रत परीक्षा की फॉर्म भरने की तारीख 15 जनवरी, 2025 था पर अब इसे बढ़ा कर 19 जनवरी तक कर दिया गया है पर फॉर्म भरने का मौका केवल उन अभ्यर्थियों को मिलेगा, जिन्होंने 15 जनवरी तक चालान बनाकर शुल्क जमा किया, लेकिन आवेदन फॉर्म सबमिट नहीं किया या फॉर्म का प्रिंट नहीं लिया है।
बता दें कि राजस्थान अध्यापक पात्रत परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों ने 15 जनवरी तक चालान बनाकर शुल्क जमा किया, लेकिन आवेदन फॉर्म सबमिट नहीं किया है, उनके लिए पहले से तय समय सीमा में बदलाव किया गया है। ऐसे अभ्यर्थियों को 17 से 19 जनवरी तक का समय दिया गया है। बता दें कि 17 से 19 जनवरी के तय समय सीमा में फॉर्म में संशोधन भी किया जा सकता है। हालांकि, नाम, जन्म तिथि, परीक्षा स्तर और केंद्र प्राथमिकता जैसे विवरण में बदलाव नहीं किया जा सकता है। ऐसे गलती सुधारने के लिए शुल्क भी जमा करना है, जो 200 रूपए है।
इस दिन हो सकती ही परीक्षा
वहीं राज्य सरकार द्वारा निरस्त किए गए 9 जिलों में परीक्षा केंद्र की प्राथमिकता से आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 17 जनवरी से 19 जनवरी तक अपने परीक्षा केंद्र की प्राथमिकता में निशुल्क संशोधन कर सकते हैं। बता दें कि रीट एग्जाम के तारीखों का अभी तक आधिकारिक ऐलान तो नहीं हुआ है ऐसा संभालना जताई जा रही है कि अगले महीने के अंत में यानी 25 से 27 फरवरी तक इसका एग्जाम कराया जा सकता है। आवेदनों की संख्या के बढ़ने के बाद इस बाक एग्जाम सेंटरों की संख्या बढ़ा दी गई है। इस बार बड़े शहरों में भी परीक्षा केंद्र बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है।