अगर आप नौकरी की तैयारियों में जुटे हैं और आपका मन बैंक में जॉब करने का है तो आपके लिए एक बेहद ही अच्छी खबर है। दरअसल भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हजारों की तादाद में नौकरियों के लिए आवेदन को जारी किया है। भारत में बैंक की नौकरी को सबसे अच्छी और सुरक्षित नौकरियों में से एक माना जाता है। ऐसे में आप भी SBI में निकली इस वकैंसी में अप्लाई करके बैंक में नैकरी पाने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। आइये जान लेतें हैं SBI में निकी वैकेंसी को लेकर हर एक तरह की जानकारी।
SBI में निकली है हजारों वैकेंसी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अपरेंटिस के पदों पर हजारों की संख्या में वैकेंसी को जारी किया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसमें अप्लाई करके नौकरी पाने का सपना पूरा कर सकते हैं। आप इसकी ऑफीशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। SBI ने कुल 6,160 पदों पर वैकेंसी को जारी किया है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अपरेंटिस के पदों पर निकली इस वैकेंसी में सेलेक्शन रिटेन एग्जाम के जरिए होगा। यह रिटेन एग्जाम अक्टूबर या फिर नवंबर में हो सकता है। वहीं अगर फॉर्म फीस की बात करें तो जनरल, ओबीसी और WES कटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों को 300 रुपये की फीस देनी होगी। वहीं एससी, एसटी और PWD कटेगरी के उम्मीदवारों से कोई भी फीस नहीं ली जाएगी।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अपरेंटिस के पदों पर निकली इस वैकेंसी में सेलेक्शन के लिए पहले एक रिटेन एग्जाम होगा। उसके बाद लोकल लैंगवेज टेस्ट होगा। उसके बाद उम्मीदवारों का एक मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। रिटेन एग्जाम में 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। जिन भी उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री है वे इसमें अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं फॉर्म अप्लाई
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अपरेंटिस के पदों पर निकली इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफीशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको करियर के ऑप्शन पर क्लिक करके मौजूदा वैकेंसी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपरेंटिस रिक्रूटमेंट पर क्लिक करके अप्लाई ऑनलाइन पेज पर जाना होगा। इसके बाद आपको रजिस्टर करके लॉगिन क्रेडेंशियल हासिल करना होगा। फिर लॉगइन करके आप फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।