UGC NET Result 2024: कब आएगा यूजीसी नेट का रिजल्ट? NTA ने दिया बड़ा अपडेट, ऐसे देख सकेंगे फाइनल आंसर की

UGC NET Result 2024: जिन लोगों ने नेट परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर UGC NET जून 2024 फाइनल आंसर की और रिजल्ट देख सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से यूजीसी नेट 2024 के रिजल्ट कभी भी जारी किए जा सकते हैं

अपडेटेड Sep 23, 2024 पर 7:40 PM
Story continues below Advertisement
UGC NET Result 2024: उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना UGC NET रिजल्ट देख सकते हैं

UGC NET Result 2024 News Updates: यूजीसी नेट 2024 के रिजल्ट जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। आंसर-की जारी होने के साथ ही स्कोरकार्ड भी जल्द ही घोषित होने की संभावना है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अपनी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) यानी यूजीसी नेट (UGC NET) के रिजल्ट घोषित करने के लिए तैयार है। हालांकि, NTA ने अभी तक परिणामों की सही तारीख और समय की घोषणा नहीं की है।

रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपना रिजल्ट देख सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोविजनल आंसर की जारी होने के साथ ही स्कोरकार्ड भी जल्द ही जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट की परीक्षा दी है, वो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते है। साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

UGC NET के लिए प्रोविजनल आंसर की चरणों में जारी की गई थी। ऑब्जेक्शन विंडो 14 सितंबर को बंद कर दी गई थी। इस बार फाइनल आंसर की, रिजल्ट के साथ या उससे पहले जारी की जाएगी। प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को प्रति क्वेश्चन 200 रुपये का शुल्क देकर आपत्तियां दर्ज रने के लिए आमंत्रित किया गया था।


सब्जेक्ट एक्सपर्ट इन चुनौतियों की समीक्षा करेंगे। यदि कोई आपत्ति वैध पाई जाती है, तो प्रोविजनल आंसर-की को संशोधित किया जाएगा। यूजीसी नेट जून की री-एग्जाम परीक्षा 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30 अगस्त और 2, 3, 4 और 5 सितंबर को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी।

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: रेलवे में सरकारी नौकरी की भरमार! 5,066 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास आज से ऐसे करें अप्लाई

NTA ने आश्वासन दिया है कि रिजल्ट जल्द ही घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवार फाइनल आंसर-की को परिणामों के साथ या उससे कुछ समय पहले जारी किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं। यूजीसी नेट का रिजल्ट फाइनल आंसर की का उपयोग करके तैयार किया जाएगा।

रिजल्ट कैसे चेक करें?

- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।

- फिर यूजीसी नेट स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक खोलें।

- अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। आवेदन संख्या और जन्म तिथि भी भरें।

- इसके बाद सबमिट कर दें। अब आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा।

- फिर आप अपना रिजल्ट या स्कोरबोर्ड की एक कॉपी डाउनलोड कर भविष्य के लिए अपने पास रख लें।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Sep 23, 2024 7:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।