Sarkari Naukri: रेलवे में सरकारी नौकरी की भरमार! 5,066 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास आज से ऐसे करें अप्लाई

RRC WR Apprentice Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका लाया है। पश्चिमी रेलवे ने अपरेंटिस के 5,066 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 23 सितंबर से शुरू हो चुका है

अपडेटेड Sep 23, 2024 पर 4:07 PM
Story continues below Advertisement
RRC WR Recruitment 2024: नौकरी के इच्छुक युवा 23 सितंबर 2024 से 22 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

RRC WR Apprentice Recruitment 2024: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। भारतीय रेलवे ने अपरेंटिस के 5,000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी सोमवार (23 सितंबर) से शुरू हो चुका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल वेस्टर्न रेलवे (RRC WR) ने 5,066 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जो कैंडिडेट्स इन पदों पर अप्लाई करने की इच्छा रखते हों, वे आज यानी 23 सितंबर 2024 से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार RRC पश्चिमी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

इन पदों पर निकली है भर्ती

फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, कारपेंटर, पेंटर, मैकेनिक, प्रोग्रामिंग और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट और इलेक्ट्रीशियन के लिए ये भर्तियां होंगी। उम्मीदवार 23 सितंबर से लेकर 22 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों की उम्मीदवारी केवल ऑनलाइन आवेदन में भरी गई जानकारी के आधार पर ही मानी जाएगी। दस्तावेजों का सत्यापन संबंधित डिवीजनों और वर्कशॉप्स में आयोजित किया जाएगा।


इस भर्ती अभियान का उद्देश्य रेलवे में कुल खाली पड़े 5,066 पदों को भरना है। शेड्यूल के अनुसार, रजिस्ट्रेशन विंडो आज यानी 23 सितंबर को खुलेगी और 22 अक्टूबर 2024 को बंद हो जाएगी। पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10+2 एग्जाम सिस्टम में मैट्रिकुलेशन या कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। आवेदन करने वाले की आयु 22/10/2024 तक 15 साल होनी चाहिए। 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

भर्ती से जुड़ी बड़ी बातें

- RRC WR नोटिफिकेशन यहां क्लिक कर डायरेक्टर डाउनलोड करें

- RRC WR ऑनलाइन आवेदन लिंक के लिए यहां क्लिक करें

- RRC WR अपरेंटिस फॉर्म भरने की शुरुआती तारीख 23 सितंबर है।

- RRC WR अपरेंटिस पदों पर अप्लाई के लिए लास्ट डेट 22 अक्टूबर है।

शैक्षिक योग्यता

मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10+2 एग्जामिनेशन सिस्टम में मैट्रिकुलेट या 10वीं पास होना चाहिए।

उम्र सीमा

न्यूनतम 15 साल और अधिकतम 24 वर्ष

- आयु सीमा में OBC वर्ग के लिए तीन साल की छूट दी जाएगी।

- वहीं, SC-ST के लिए 5 साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट दी जाएगी।

योग्यता

संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया

चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। मैट्रिकुलेशन (न्यूनतम 50% अंकों के साथ) और ITI एग्जाम दोनों में आवेदकों द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत का औसत लेते हुए तैयार की जाएगी। इसमें दोनों को समान महत्व दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- SCI Admit Card: जूनियर कोर्ट अटेंडेंट भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Akhilesh

Akhilesh

Tags: #jobs

First Published: Sep 23, 2024 3:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।