UP Board 10th 12th Result 2024: आ गया UP बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक

UP Board 10th 12th Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए छात्र सीधे इन लिंकों upmsp.edu.in और upresults.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यूपी बोर्ड ने मूल्यांकन के बाद रिकॉर्ड 19 दिनों में इस बार रिजल्ट घोषित कर दिया

अपडेटेड Apr 20, 2024 पर 4:28 PM
Story continues below Advertisement
UP Board 10th 12th Result 2024: आ गया UP बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

UP Board 10th 12th Result 2024: यूपी बोर्ड का 10वीं यानी हाईस्कूल और 12वीं यानी इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित हो गया है। यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज से रिजल्ट जारी किया गया। इस साल 10वीं में 89.55 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए और 12वीं में 82.60 फीसदी परीक्षार्थी को सफलता मिली। यूपी बोर्ड ने मूल्यांकन के बाद रिकॉर्ड 19 दिनों में इस बार रिजल्ट घोषित कर दिया। यूपी बोर्ड के डायरेक्टर डॉ महेंद्र देव और सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने जारी किया रिजल्ट।

इस साल हाईस्कूल में 1 लाख 84 हजार 986 और इंटरमीडिएट में 1 लाख 39 हजार 22 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी, कुल मिलाकर दोनों परीक्षाएं छोड़ने वाले छात्रों की संख्या 3 लाख 24 हजार 08 रही।

वहीं 10वीं में 29 लाख 47 हजार 311 और इंटरमीडिएट में 25 लाख 77 हजार 997 ने रजिस्ट्रेशन कराया था। कुल 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हुए थे।


कैसे चेक करें UP बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट?

UP बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इन वेबसाइट पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि (D.O.B) समेत जरूरी जानकारियां दर्ज करनी होंगी।

वहीं अगर आप वेबसाइट पर अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं, तो चिंता की बात नहीं है। इसका एक और रास्ता है, जहां आप रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको बस इतना काम करना होगा....

  • - अपने फोन पर मैसेज में UP10<स्पेस>रोल नंबर टाइप करें।
  • - इस मैसेज को 56263 पर भेजें।
  • - UP बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आपके फोन नंबर पर भेज दिया जाएगा।

पिछले साल 2023 की हाईस्कूल परीक्षा में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी पासा हुए थे। 2023 की इंटरमीडिएट में 75.52 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे। 2022 की हाई स्कूल परीक्षा में 88.18 फीसदी परीक्षार्थी और 2022 की इंटरमीडिएट परीक्षा में 85.33 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे।

इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से 2 मार्च तक 12 दिनों के भीतर कराई गई थीं। दो करोड़ 85 लाख कॉपियों की चेकिंग 16 मार्च से 30 मार्च के बीच कराई गई। यूपी बोर्ड के डायरेक्टर डॉ. महेंद्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने घोषित किया रिजल्ट। अपर सचिव प्रशासन विभा मिश्रा और अपर शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी भी रहे मौजूद।

UP Board Topper List – 10th and 12th: 10वीं में प्राची निगम, 12वीं में शुभम वर्मा ने किया टॉप, देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 20, 2024 2:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।