UP DElED Merit List 2024: यूपी डीएलएड की पहली स्टेट मेरिट लिस्ट जारी, updeled.gov.in से डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

UP DElED Merit List 2024: यूपी डीएलएड एडमिशन की मेरिट लिस्ट गुरुवार यानी 26 दिसंबर को जारी की गई। रैंक 1 से 2,40,000 तक के अभ्यर्थियों को अपने ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का ऑप्शन चुनने के लिए 5,000 रुपये की ऑनलाइन फीस का भुगतान 26 दिसंबर 2024 से 12 जनवरी 2025 के बीच करना होगा। ऑप्शन भरने की प्रक्रिया 30 दिसंबर से शुरू होगी। उम्मीदवार ऑनलाइन रिपोर्ट/लॉक न किए जाने पर एडमिशन मान्य नहीं होगा

अपडेटेड Dec 26, 2024 पर 2:37 PM
Story continues below Advertisement
UP DElED Merit List 2024: यूपी डीएलएड काउंसलिंग की पहली स्टेट मेरिट लिस्ट 26 दिसंबर को जारी की गई

UP DElED Merit List 2024: उत्तर प्रदेश के संस्थानों द्वारा संचालित डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) कोर्सेज में दाखिले के लिए 3,25,769 लाख अभ्यर्थियों की स्टेट मेरिट रैंक जारी हो चुकी है। यूपी डीएलएड एडमिशन की मेरिट लिस्ट गुरुवार यानी 26 दिसंबर को जारी की गई। रैंक 1 से 2,40,000 तक के अभ्यर्थियों को अपने ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का ऑप्शन चुनने के लिए 5,000 रुपये की ऑनलाइन फीस का भुगतान 26 दिसंबर 2024 से 12 जनवरी 2025 के बीच करना होगा। ऑप्शन भरने की प्रक्रिया 30 दिसंबर से शुरू होगी। उम्मीदवार ऑनलाइन रिपोर्ट/लॉक न किए जाने पर एडमिशन मान्य नहीं होगा।

यूपी डीएलएड स्टेट मेरिट रैंक 2024 आधिकारिक वेबसाइट- updeled.gov.in पर 3,25,769 उम्मीदवारों के लिए जारी की गई है। आवेदक आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर अपनी रैंक देख सकते हैं। संस्थान चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 1 से 2,40,000 रैंक वाले उम्मीदवारों को 26 दिसंबर से 12 जनवरी तक 5,000 रुपये का ऑनलाइन शुल्क देना होगा।

प्रशिक्षण संस्थानों के लिए विकल्प भरने की विंडो 30 दिसंबर को खुलेगी। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने चयन को पूरा करें और अपने एडमिशन को मान्य करने के लिए अपने विकल्पों को ऑनलाइन लॉक करें। संस्थान आवंटन कार्यक्रम को तीन चरणों में विभाजित किया गया है। रैंक 1 से 20,000 तक के लिए संस्थान आवंटन रिजल्ट 3 जनवरी को घोषित किए जाएंगे।


आवेदन 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक खुले रहेंगे। 20,001 से 1,00,000 रैंक वाले उम्मीदवार 3 जनवरी से 8 जनवरी के बीच आवेदन कर सकते हैं। उनके परिणाम 9 जनवरी को जारी किए जाएंगे। 1,00,001 से 2,40,000 रैंक वालों के लिए आवेदन विंडो 9 जनवरी से 14 जनवरी तक है, तथा परिणाम 15 जनवरी को घोषित किए जाएंगे।

यदि उम्मीदवार अपनी संस्थान पसंद को लॉक करने या अपने एडमिशन की पुष्टि करने में विफल रहते हैं, तो प्रक्रिया को अमान्य माना जाएगा। उसे 5,000 रुपये का आवंटन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, पहले दौर में सीट आवंटन के बिना उम्मीदवार अपने विकल्पों को संशोधित करने के लिए बाद के काउंसलिंग राउंड में भाग ले सकते हैं, लेकिन उन्हें फिर से 5,000 रुपये का शुल्क देना होगा।

ये भी पढ़ें- UPPSC PCS Prelims Exam 2024: लोक सेवा आयोग ने जारी की Answer-key, डाउनलोड करने का ये है तरीका

आवेदकों से अनुरोध है कि वे प्रवेश प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए दी गई समय-सीमा और निर्देशों का पालन करें। विस्तृत दिशा-निर्देशों और अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। एक बयान में कहा गया है कि जिन अभ्यर्थियों की स्टेट मेरिट लिस्ट एक से लेकर 2,40,000 तक रहेगी वे एडमिशन के लिए काउंसिलिंग में भाग ले सकेंगे। काउंसिलिंग के रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन मोड से ही किया जाएगा।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Dec 26, 2024 2:34 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।