UPPSC PCS Prelims Exam 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज 25 दिसंबर 2024 को UPPSC PCS 2024 प्रारंभिक परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer-key) जारी कर दी है। कैंडिडेट्स 20 दिसंबर 2024 तक आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। कैंडिडेट्स को आंसर-की के माध्यम से प्रश्न पत्र का मिलान करने को कहा गया है। अभ्यर्थियों को अगर किसी प्रश्न पर कोई आपत्ति है तो उसे सीलबंद लिफाफे में सबूत के साथ आयोग को भेजना होगा।
इस एड्रेस पर भेजना होगा लिफाफा
आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स को जनरल स्टडीज पेपर I और पेपर II के लिए अलग-अलग अभ्यावेदन भेजने होंगे। उन्हें एक ही सीलबंद लिफाफे में आयोग को सपोर्टिंग डॉक्यूटमेंट्स भेजने होंगे। यह लिफाफा "कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन, हाई कॉन्फिडेंशियल्टी-5 सेक्शन, उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन, प्रयागराज – 211018" के पते पर भेजना होगा।
UPPSC PCS 2024 Answer Key कैसे डाउनलोड करें?
22 दिसंबर को हुई थी UPPSC PCS Prelims 2024 परीक्षा
UPPSC PCS Prelims 2024 का आयोजन 22 दिसंबर 2024 को किया गया था। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी- पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक राज्य के 75 जिलों में आयोजित की गई थी।
मूल रूप से परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को दो दिनों के लिए आयोजित की गई थी। हालांकि, छात्रों के विरोध के बाद आयोग ने एक ही दिन में परीक्षा आयोजित करने का विकल्प चुना। हजारों UPPSC उम्मीदवारों ने पीसीएस प्रीलिम्स 2024 और रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (RO/ARO) प्रारंभिक परीक्षाओं को कई दिनों में कई पालियों में आयोजित करने का विरोध किया। उम्मीदवारों ने "वन डे, वन शिफ्ट, नो नॉर्मलाइजेशन" की मांग की।