UPSC 2025 Notification Released: IAS, IPS और अन्य सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें जरूरी जानकारी

UPSC 2025 Notification: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। आवेदन 22 जनवरी से शुरू होकर 11 फरवरी 2025 तक किए जा सकते हैं। परीक्षा के लिए स्नातक डिग्री अनिवार्य है। प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को होगी। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है, जबकि अन्य वर्गों को छूट है

अपडेटेड Jan 22, 2025 पर 7:33 PM
Story continues below Advertisement
UPSC 2025 Notification: यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित होगी।

UPSC 2025 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 22 जनवरी 2025 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2025 है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जिसके लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। इस परीक्षा के माध्यम से IAS, IPS, IFS, और अन्य सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाएगा। आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री अनिवार्य है।यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित होगी। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू के लिए बुलाए जाएंगे।

सामान्य, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है, जबकि एससी, एसटी, पीएच, और महिला उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए UPSC की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन पढ़ें।

आवेदन और शुल्क भुगतान


आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख भी 11 फरवरी 2025 है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ₹100 शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

परीक्षा की तिथियां

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित होगी। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू प्रक्रिया के बाद अंतिम चयन होगा।

पात्रता मापदंड

आईएएस, आईपीएस, और अन्य सेवाओं के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री अनिवार्य है। वहीं आईएफएस के लिए कृषि, वेटरनरी साइंस, बॉटनी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स, स्टैटिस्टिक्स, या जूलॉजी जैसे विषयों में स्नातक डिग्री जरूरी है।

आयु सीमा

आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2025 तक न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।

चयन प्रक्रिया

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होती है:

प्रारंभिक परीक्षा: इसमें सफल होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होते हैं।

मुख्य परीक्षा: इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

इंटरव्यू: अंतिम चयन के बाद उम्मीदवारों को सिविल सेवाओं में नियुक्त किया जाता है।

अधिक जानकारी और वैकेंसी की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

Karnataka Bank PO Result 2024 OUT: कर्नाटक बैंक PO भर्ती के नतीजे घोषित, फौरन घर बैठे ऐसे करें चेक, जानें कैसे होगा चयन

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #job

First Published: Jan 22, 2025 7:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।