Credit Cards

Uttarakhand Board Exam : र‍िजल्‍ट खराब हुआ तो टीचर पर भी होगा एक्शन! परीक्षा से पहले टेंशन में शिक्षक

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए इस बार शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की परफॉर्मेंस को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। अगर किसी स्कूल के छात्रों का बोर्ड परीक्षा परिणाम खराब रहता है, तो इसका सीधा शिक्षक पर पड़ेगा

अपडेटेड Jan 15, 2025 पर 3:36 PM
Story continues below Advertisement
बोर्ड परीक्षा से पहले टेंशन में उत्तराखंड के शिक्षक

Uttarakhand Board Exams : उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीखों की ऐलान हो गया है। वहीं तारीखों के ऐलान के साथ ही छात्रों से लेकर शिक्षकों के बीच थोड़ा तनाव का महौल भी है। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेंगी। इस साल कुल 2,23,403 छात्र परीक्षा में बैठेंगे, जिनमें से 1,13,690 हाईस्कूल और 1,09,713 इंटरमीडिएट के छात्र हैं। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।

इस बार खास है तैयारी

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर राज्य के शिक्षा विभाग ने पूरी तैयरी कर ली है। उत्तराखंड शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने इस बारे में जानाकारी देते हुए कहा कि, विभाग का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अच्छी शिक्षा देना है। इसके लिए बच्चों की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए, इसका ध्यान रखा जा रहा है। निशुल्क किताबें दी जा रही हैं, शिक्षकों की सही तरीके से तैनाती की गई है और परीक्षा केंद्रों पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा, कुछ स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाएं भी लगाई जा रही हैं ताकि छात्रों का रिजल्ट बेहतर हो सके।


शिक्षकों की भी तैयार होगा रिपोर्ट कार्ड!

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर इस बार शिक्षा विभाग की केवल छात्रों पर ही नजर नहीं रहेगी बल्कि शिक्षकों पर भी ध्यान रहेगा। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की परफॉर्मेंस पर भी कड़ी निगरानी रखने का फैसला लिया है। अगर किसी स्कूल के छात्रों का बोर्ड परीक्षा में रिजल्ट खराब आता है, तो इसका असर उस स्कूल के संबंधित शिक्षक की एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट (ACR) पर पड़ेगा। झरना कमठान ने यह भी साफ किया कि शिक्षकों के लिए छात्रों का अच्छा प्रदर्शन बहुत जरूरी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।