Laapataa Ladies में रवि किशन का किरदार निभाना चाहते थे आमिर खान, लेकिन ऑडिशन में हो गए रिजेक्ट

Laapataa Ladies for oscar 2025: 'फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया' ने बताया कि किरण राव की 'लापता लेडीज' को ऑस्कर पुरस्कार 2025 के लिए आधिकारिक तौर पर चुना गया है। पितृसत्ता पर हल्के-फुल्के व्यंग्य से भरपूर इस हिंदी फिल्म को 29 फिल्मों में से चुना गया है जिनमें बॉलीवुड की हिट फिल्म 'एनिमल', मलयालम की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता 'अट्टम' और कान फिल्म महोत्सव की विजेता 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' शामिल हैं

अपडेटेड Sep 24, 2024 पर 1:10 PM
Story continues below Advertisement
Laapataa Ladies for oscar 2025: किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ऑस्कर 2025 की दौड़ में शाम‍िल हो गई है

Laapataa Ladies for oscar 2025: डायरेक्टर किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' को ऑस्कर 2025 में भेजा गया है। कम बजट वाली इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। फिल्म समीक्षकों ने भी इसे खूब सराहा था। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले बीजेपी सांसद एवं एक्टर रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। साथ ही फिल्म में छाया कदम और गीता अग्रवाल शर्मा ने भी अभिनय किया है। असमी फिल्म निर्देशक जाहनु बरुआ की अध्यक्षता वाली 13 सदस्यीय चयन समिति ने आमिर खान और किरण राव द्वारा निर्मित 'लापता लेडीज' को एकेडमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म कैटेगरी के लिए सर्वसम्मति से चुना है।

अंतरराष्ट्रीय फिल्म कैटेगरी में शामिल होने की दौड़ में 29 फिल्मों में हिंदी फिल्म 'श्रीकांत', तमिल फिल्म 'वाज़हाई' और 'तंगलान' तथा मलयालम फिल्म 'उल्लोझुक्कु' थीं। मार्च में रिलीज हुई "लापता लेडीज" 2001 में ग्रामीण भारत में दो दुल्हनों की दिल छू लेने वाली कहानी है जिनकी एक ट्रेन यात्रा के दौरान अदला-बदली हो जाती है। फिल्म का निर्माण राव के किंडलिंग प्रोडक्शंस, आमिर खान प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियोज ने किया है।

रवि किशन का किरदार निभाना चाहते थे आमिर खान


फिल्म के सह-निर्माता और दिग्गज एक्टर आमिर खान 'लापता लेडीज' में रवि किशन वाला किरदार निभाना चाहते थे। उन्होंने इस रोल के लिए ऑडिशन भी दिया, लेकिन डायरेक्टर किरण राव ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया। यह खुलासा खुद आमिर खान ने किया है। आमिर ने कहा कि उन्होंने रवि किशन की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। क्योंकि वह फिल्म की जरूरत से ज्यादा बड़े स्टार थे।

इस साल की शुरुआत में ABP माझा कार्यक्रम में बोलते हुए, आमिर खान ने कहा, "फिल्म की कहानी वास्तव में अच्छी थी। इसमें एक बहुत अच्छा किरदार था। मैंने सोचा कि मैं यह कहानी किरण को ऑफर करूंगा, शायद उन्हें पसंद आए। मैं फिल्म में एक भूमिका करना चाहता था।"

इस पर किरण ने कहा, 'आप बहुत बड़े स्टार हैं। मेरी फिल्म छोटी है। आप इसे असंतुलित कर देंगे।' इस पर आमिर खान ने कहा, 'कम से कम मुझे स्क्रीन टेस्ट तो देने दो, देखते हैं कि मैं भूमिका के लिए उपयुक्त हूं या नहीं। इसलिए, मैंने स्क्रीन टेस्ट दिया।'

उन्होंने आगे कहा, "स्क्रीन टेस्ट देने के बाद किरण और मुझे दोनों को यह पसंद आया। लेकिन हम दोनों को डर था कि अगर मैं एक स्टार के रूप में आया, तो लोगों की अपेक्षाएं बढ़ जाएंगी। हमें लगा कि मुझे किसी भी हालत में फिल्म में नहीं होना चाहिए।" इसके बाद, एक्टर ने किरण राव को सुझाव दिया कि वह ट्रॉपिक थंडर में रॉबर्ट डाउनी जूनियर की तरह दिखने में बदलाव के लिए तैयार हैं, लेकिन निर्देशक की प्रतिक्रिया ने उन्हें रोक दिया। उन्होंने कहा, "मैं हुलिया बदल दूंगा।" जिस पर किरण ने जवाब दिया, "तो फैदा क्या है।"

13 साल बाद किरण राव की वापसी

करीब 13 साल के अंतराल के बाद 'लापता लेडीज' के साथ निर्देशन की दुनिया में लौटीं करण राव ने कहा कि वह और उनकी टीम बड़े उत्साह के साथ इस यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं। राव ने मुंबई में विभिन्न वर्गों के लोगों पर केंद्रित 2010 में आई फिल्म 'धोबी घाट' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। इस हिंदी फिल्म को 2023 टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाया गया था।

कैसी है फिल्म?

फिल्म दो युवा दुल्हनों के दुस्साहस के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक ही ट्रेन में खो जाती हैं। यह फिल्म बिप्लब गोस्वामी की एक पुरस्कार विजेता कहानी पर आधारित है। पटकथा और संवाद स्नेहा देसाई ने लिखे हैं। जबकि अतिरिक्त संवाद दिव्यनिधि शर्मा ने लिखे हैं।

ये भी पढ़ें- Stree 2 Collection: 'स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस पर कहर जारी! 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार, शाहरुख खान की 'जवान' को छोड़ा पीछे

फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर में वास्तविक स्थानों पर की गई थी। निर्माताओं ने फिल्म के हिस्से के रूप में वास्तविक जीवन के ग्रामीणों और स्थानों को भी जोड़ा। लापता लेडीज को बड़े पैमाने पर सकारात्मक समीक्षा मिली। हालांकि, Netflix पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध कराए जाने के बाद फिल्म की लोकप्रियता बढ़ गई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।