Get App

Pushpa 2 OTT Release: अब घर बैठे ही देख सकते हैं 'पुष्पा राज' का जलवा, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज

Pushpa 2 OTT Release: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2' के ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ी खबर आ रही है। 'पुष्पा 2' आज ओटीटी पर रिलीज हो गई है। 'पुष्पा 2' को आप इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में देख सकते हैं। यहां जानें पूरी डिटेल्स

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 30, 2025 पर 3:16 PM
Pushpa 2 OTT Release: अब घर बैठे ही देख सकते हैं 'पुष्पा राज' का जलवा, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज
Pushpa 2 OTT Release: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' 30 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी

Pushpa 2 OTT Release: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का फैंस पिछले काफी समय से ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। अब उनका यह इंतजार जल्द ही खत्म हो गया है क्योंकि 'पुष्पा 2' के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। यह फिल्म 30 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। बता दें 'पुष्पा 2' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

फिल्म रिलीज होने के दो महीने बाद भी यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं अल्लु अर्जुन की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को आप ओटीटी पर कब और कहां देख सकते हैं।

नेटफ्लिक्स इंडिया ने शेयर किया पोस्ट

नेटफ्लिक्स इंडिया ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक टीजर शेयर किया, जिसमें 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट के साथ एक खास सरप्राइज भी बताया गया। पोस्ट में लिखा था, "फैंस की मांग पर पुष्पा भाऊ वापस आ रहे हैं! अब इस फिल्म का रीलोडेड वर्जन 23 मिनट की अतिरिक्त फुटेज के साथ 30 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में देखें!"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें