Allu Arjun: अल्लू अर्जुन की मुश्किलें फिर बढ़ी, कांग्रेस नेता ने Pushpa 2 अभिनेता के खिलाफ दर्ज कराई नई शिकायत

Allu Arjun news updates: अल्लू अर्जुन चार दिसंबर को उनकी फिल्म 'पुष्पा-2' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ मामले में पहले से ही मुश्किल में हैं। महिला की मौत मामले में जांच के सिलसिले में वह मंगलवार (24 दिसंबर) को हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस के सामने पेश हुए। अभिनेता के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। उनके खिलाफ लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं

अपडेटेड Dec 24, 2024 पर 1:16 PM
Story continues below Advertisement
Allu Arjun news updates: शिकायत में आरोप लगाया गया है कि Pushpa 2 में पुलिस अधिकारियों को भ्रष्टाचारियों के तौर पर दिखाया गया है

Allu Arjun news updates: तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और 'पुष्पा 2: द रूल' के निर्माता एवं निर्देशक के खिलाफ फिल्म के एक सीन को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। कांग्रेस के विधान पार्षद चिंतापांडु नवीन ने फिल्म 'पुष्पा 2' के अभिनेताओं, निर्देशक और निर्माताओं के खिलाफ रचकोंडा पुलिस थाने में शिकायत दी है। शिकायत में आरोप लगाया कि फिल्म में पुलिस अधिकारियों का अपमान करने वाले सीन हैं। सोमवार को दर्ज की गई शिकायत में फिल्म के कुछ खास दृश्यों का हवाला दिया गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि पुलिस अधिकारियों को भ्रष्टाचारियों के तौर पर दिखाया गया है।

पीटीआई के मुताबिक, शिकायत में कहा गया है कि फिल्म के एक सीन में दिखाया गया है कि हीरो (Allu Arjun) एक तरणताल में पेशाब करता है जिसमें भारतीय पुलिस सेवा (IPS) का एक अधिकारी मौजूद है। शिकायत में कहा गया कि यह पुलिस बल का अपमान है।

विधान पार्षद ने दावा किया कि इनमें से कुछ सीन अपमानजनक हैं। ऐसे सीन संवैधानिक संस्थानों में विश्वास को खत्म कर सकते हैं। कांग्रेस नेता ने पुलिस से आग्रह किया कि वह यह सुनिश्चित करे कि कुछ दृश्यों को हटाया जाए। साथ ही इसके लिए 'पुष्पा 2' फिल्म के अभिनेताओं, निर्देशक और निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए।


भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए पुलिस के सामने हुए पेश

अल्लू अर्जुन चार दिसंबर को फिल्म 'पुष्पा-2' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस के सामने पेश हुए। अभिनेता को एक नोटिस जारी कर मंगलवार सुबह 11 बजे पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। उनके आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। थाना जाने से पहले उन्होंने भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। अल्लू अर्जुन ने पहले कहा था कि वह जांच में सहयोग करेंगे।

इससे पहले पुलिस आयुक्त सी. वी. आनंद ने थिएटर में हुई घटना का वीडियो सोमवार को जारी किया था। हैदराबाद के संध्या थिएटर में चार दिसंबर को भगदड़ के दौरान 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। जबकि इस हादसे में महिला के आठ वर्षीय बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद हैदराबाद पुलिस ने मृतक महिला के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर चिक्कड़पल्ली थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया।

ये भी पढ़ें- 'अल्लू अर्जुन बोले भगदड़ के बाद हिट होगी फिल्म': संध्या थिएटर हादसे पर अकबरुद्दीन ओवैसी का बड़ा आरोप, Pushpa 2 एक्टर पर रेवंत रेड्डी भी बरसे

अल्लू अर्जुन का नाम आरोपी नंबर 11 के रूप में दर्ज किया गया था। उन्हें महिला की मौत के सिलसिले में 13 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तेलंगाना हाई कोर्ट ने उसी दिन अभिनेता को चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी। हालांकि, कागजी कार्रवाई में देरी की वजह से अभिनेता को एक रात जेल में रहना पड़ा। उन्हें 14 दिसंबर की सुबह जेल से रिहा कर दिया गया।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Dec 24, 2024 1:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।