Shahrukh Khan इन दिनों लोगों के वीडियोज अपने एक्स पर जमकर शेयर कर रहे हैं। कभी John Cena का भोली सी सूरत गाते हुए वीडियो तो अब अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के लाडले अल्लू अयान का ये लेटेस्ट वीडियो। अल्लू अर्जुन अपने बेटे (Allu Ayaan) अल्लू अयान के वीडियो पर शाहरुख खान का रिएक्शन देख काफी हैरान हुए। हाल ही में अल्लू अर्जुन के बेटे अयान का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हुए जिसमें वह डंकी (Dunki) के हिट गाने 'लुट पुट गया' (Lutt Putt Gaya) को गाते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो जल्द ही SRK के फैन क्लब्स ने रिशेयर करना शुरू कर दिया और वायरल हो गया। रविवार को, वीडियो ने शाहरुख का ध्यान खींचा और उन्होंने भी अयान की तारीफ कर दी।