Shark Tank India: शादी डॉटकॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल बोले, 'मुझे देखकर लड़के चिल्लाते हैं शार्क-शार्क!'

Shark Tank India की लोकप्रियता के बाद जानिए कैसे शादी डॉटकॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल पॉपुलर हो गए हैं

अपडेटेड Feb 02, 2022 पर 3:32 PM
Story continues below Advertisement
Shaadi.com के संस्थापक अनुपम मित्तल ने कहा कि जब मैं जिम जाता हूं, तो लड़के सिर्फ 'शार्क, शार्क...' चिल्लाते हैं, अब तो बस शार्क ही मेरी पहचान हो गई है

Shark Tank India:  शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो में से एक बन गया है। मीम्स से लेकर प्रभावशाली लोगों के वायरल वीडियो तक शो के जज उर्फ ​​'शार्क' हर जगह मौजूद हैं। इस व्यावसायिक टीवी शो में उद्यमियों को अपने व्यवसाय मॉडल को निवेशकों (शार्क) के पैनल के सामने पेश करना होता है और उन्हें इस बात के लिए राजी करने होता है कि वह उनके मॉडल पर पैसे लगाएं।

शार्क सभी सफल उद्यमी हैं, जिनका व्यापार जगत में अपना अलग नाम है। Shaadi.com के संस्थापक और सीईओ अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) से पूछा गया कि क्या एक अलग ब्रांड और पहचान बनाने में वर्षों बिताने के बावजूद 'शार्क टैंक का अनुपम' कहलाना अजीब लगता है? इस पर अनुपम ने जवाब दिया, " जब मैं जिम जाता हूं, तो लड़के सिर्फ 'शार्क, शार्क...' चिल्लाते हैं। अब बस शार्क ही मेरी पहचान हो गई है।"

मुंबई में नाइट कर्फ्यू समाप्त, 50% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर और रेस्टोरेंट, जानें नई गाइडलाइंस


हिंदुस्तान टाइम्स से बातबीच में मित्तल ने कहा कि उन्हें हालांकि कोई शिकायत नहीं है और वह इसका आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह एक रोमांचक फेस है, मैं झूठ बोलूंगा अगर मैंने कहा कि मुझे यह पसंद नहीं आया। यह ब्रांड के लिए बहुत अच्छा है, हमारे लिए बहुत अच्छा है। तो थोड़ा अजीब है, लेकिन मजा आ रहा है।"

हालांकि, अनुपम को एक चिंता थी कि कहीं यह शो इस सप्ताह समाप्त होने के लिए बिल्कुल तैयार है। हालांकि उन्होंने आगे हंसते हुए कहा कि ये जो अटेंशन मिल रहा है, और जो सेलिब्रेशन हो रहा है, मुझे लग रहा है अगले हफ्ते के बाद में क्या होगा। यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होता है।

शो में जजों के पैनल में अनुपम मित्तल के अलावा BharatPe के MD अशनीर ग्रोवर, Emcure Pharmaceuticals की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर, Sugar Cosmetics की CEO विनीता सिंह, MamaEarth की सह-संस्थापक ग़ज़ल अलगी, Lenskart के CEO पीयूष बंसल और boAt के CMO अमन गुप्ता शामिल हैं। बहुत कम समय में ही इनमें से कुछ चेहरे जनता के बीच बेहद लोकप्रिय हो गए हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 01, 2022 10:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।