शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) जल्द ही निर्देशन में कदम रखने जा रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने बॉलीवुड आइकन शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ आगामी सीरीज के लिए पार्टनरशिप की है। यह आर्यन खान की निर्देशन में पहली फिल्म होगी। इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा सोमवार को स्ट्रीमर के इंटरनेशनल शोकेस के दौरान की गई। आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी यह वेब सीरीज अगले साल ओटीटी पर रिलीज होगी।
Netflix India ने गौरी खान के साथ मिलकर इंस्टाग्राम पर यह खबर शेयर की है। पोस्ट में लिखा है, "2-25 नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट एक अनोखी बॉलीवुड सीरीज़ के लिए साथ आए हैं, जिसे गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है और आर्यन खान ने इसे बनाया और डायरेक्ट किया है।
आर्यन के पिता शाहरुख खान ने भी अपने बेटे के पहले प्रोजेक्ट को लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर खबर साझा की। यह वेब सीरीज अगले साल यानी 2025 में रिलीज होगी। यह छठी बार है जब नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट साथ मिलकर काम करने जा रहे हैं। इसके पहले दोनों ने पार्टनरशिप के तहत Darlings, Bhakshak, Class of ’83, Betaal, और Bard of Blood जैसे वेब सीरीज और फिल्म रिलीज किए गए हैं।