Credit Cards

'नाम नहीं जानता, तो बुलाया क्यों...' सलमान खान को लेकर ये क्या बोल गए Ashneer Grover, वीडियो वायरल

Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर पिछले साल 'बिग बॉस 18' में बतौर गेस्ट आए थे। अशनीर का अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह सलमान खान के बारे में काफी कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं

अपडेटेड Feb 01, 2025 पर 8:31 PM
Story continues below Advertisement
अशनीर ग्रोवर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सलमान खान पर पलटवार करते हुए नजर आ रहे हैं

Ashneer Grover: सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस 18 खत्म हो चुका है, पूरे सीजन इस शो काफी चर्चा में रहा था। बिग बॉस शो में वीकेंड का वार एपिसोड में शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज और भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर नजर आए थे। जब अशनीर ग्रोवर स्टेज पर थे तो एक्टर सलमान खान ने उनके पुराने बयानों को लेकर उनसे कुछ सवाल पूछे थे। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है।

अब अशनीर ग्रोवर का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वह सलमान खान पर पलटवार करते हुए नजर आ रहे हैं। ग्रोवर ने सलमान खान पर बेवजह झगड़ा करने और ड्रामा करने का आरोप लगाया है। अशनीर का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो


सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में अशनीर ग्रोवर NIT कुरुक्षेत्र में स्टूडेंट्स से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अशनीर ने कहा, "फालतू का पंगा लेकर अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया उसने। मैं तो शांति से गया था जब मुझे बुलाया गया था। अब ड्रामा क्रिएट करने के लिए आप किसी को बोल दो, अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं। मुझे आपका नाम भी नहीं पता। अबे नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों था?"

 

View this post on Instagram

A post shared by @lifelessons.guinea

मुझ से मिले बिना कोई ब्रांड एंबेसडर नहीं बन सकता

बिग बॉस 18 में सलमान खान ने बताया कि वह इससे पहले कभी भी अशनीर ग्रोवर से नहीं मिले। इस पर अशनीर ने कहा, "एक बात मैं बता देता हूं। तुम अगर मेरी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे तो ऐसा नहीं हो सकता कि तुम मुझ से बिना मिले ब्रांड एंबेसडर बन गए। मैं भी कामिनो की तरह ही कंपनी चलाता था। सब कुछ मेरे जरिए ही होना था।"

क्या था मामला

बता दें कि अपने पिछले इंटरव्यू में अशनीर ने सलमान खान से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि एक प्रायोजित विज्ञापन शूट के दौरान वे सलमान से मिले थे और सलमान के मैनेजर ने उन्हें बताया कि सुपरस्टार उनके साथ फोटो नहीं खिंचवाएंगे। बिग बॉस 18 में सलमान खान ने इस बारे में अशनीर से बात की थी।

सलमान ने कहा, "बैठक आपके साथ नहीं, आपकी टीम के साथ हुई थी। हो सकता है कि आप वहां मौजूद रहे हों, लेकिन हमने कोई चर्चा नहीं की। मैंने सुना कि आपने कहा कि हमने आपको बेवकूफ बनाया, लेकिन ये गलत है। वे आंकड़े गलत थे।" अशनीर ने ज्यादातर समय चुप रहकर सलमान से कहा कि उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाना एक बहुत ही समझदारी की चाल थी। फिर उन्होंने सलमान से माफी भी मांगी थी और कहा कि उनका मकसद उन्हें अपमानित करना नहीं था।

लोग कर रह मजेदार कमेंट

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "यह पिट कर ही मानेगा।" एक दूसरे यूजर ने कहा, "वहां क्या हुआ था?" एक और यूजर ने कहा, "क्या भाई के सामने बोल पाएगा?" जबकि एक और ने लिखा, "तब तो तुम नहीं बोल पा रहे थे।" अशनीर के वीडियो पर इस तरह के कई कमेंट्स किए गए हैं।

किस्सा एक KISS का! जब बॉलीवुड सितारों के इस हरकत से मचा बवाल, बाद में मांगनी पड़ी माफी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।