Bigg Boss 15 Winner: चार महीने बाद आखिरकार रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) खत्म हो गया है। बिग बॉस के मेजबान सलमान खान ने रविवार मध्यरात्रि को 120 दिन से चल रहे इस ड्रामा और सस्पेंस को खत्म किया। टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने बिग बॉस 15 का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने सह-प्रतियोगी प्रतीक सहजपाल को हराया। तेजस्वी को बिग बॉस 15 की शानदार ट्रॉफी के साथ 40 लाख रुपये की इनामी राशि मिली है।
प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) रनर अप रहे हैं। तीसरे नंबर पर करण कुंद्रा रहे। वहीं, शमिता शेट्टी चौथे नंबर पर रहीं। शमिता को बिग बॉस ट्रॉफी का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था। बिग बॉस सीजन 15 के फाइनल में तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल के साथ करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट खिताब के लिए मुकाबला कर रहे थे।
गौतम गुलाटी, रुबीना दिलाइक, श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया और गौहर खान जैसे पूर्व विजेताओं ने सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो के फिनाले में प्रस्तुति दी। फिनाले में सलमान खान ने दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा सहित अन्य कलाकारों के साथ बातचीत की।
उन्होंने मंच पर शहनाज गिल का भी स्वागत किया जिन्होंने दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सलमान खान से मिलकर शहनाज गिल काफी इमोशनल हो गईं। इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला संग शहनाज की पुरानी यादें ताजा हो गईं। सलमान खान ने शहनाज को गले लगाकर संभाला। इसके बाद वह सलमान के साथ मस्ती करती हुई भी नजर आईं।
तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस के घर में करीब 4 महीने (120 दिन) तक रहीं। इन 4 महीनों में बिग बॉस के घर के बाकी सदस्यों के साथ कभी अच्छी दोस्ती हुई तो कभी खूब अनबन भी रही। कलर्स टीवी चैनल पर दिखाए जाने वाले बिग बॉस के इस सीजन से पहले एक बिग बॉस ओटीटी रिएलिटी शो भी वूट ऐप पर दिखाया गया था।