Budget के पहले बाजार में मंदड़ियों का दबदबा, फरवरी सिरीज में ये 10 स्टॉक्स कराएंगे डबल डिजिट कमाई, न चूके नजर

जेबी केमिकल्स में 1,625 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1,970 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

अपडेटेड Jan 31, 2022 पर 10:30 AM
Story continues below Advertisement
आईडीएफसी में 58 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 74 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

28 जनवरी को बाजार लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट के साथ बंद हुआ। दलाल स्ट्रीट पर मंदड़ियों के दबदबे के बीच निफ्टी पिछले करीब 3 फीसदी टूटा । यूएस फेड की तरफ से 2022 में 4 रेट हाइक के संकेत, FII की बिकवाली में तेजी और तेल की कीमतों की तेजी ने बाजार में गिरावट को गहरा दिया है। 1 फरवरी को आने वाले बजट के पहले पिछले दो हफ्तों में सेंसेक्स-निफ्टी में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।

पिछले हफ्ते के दौरान निफ्टी 16,836 तक टूट गया,लेकिन उतार-चढ़ाव के बीच 17000 बचाए रखने में कामयाब रहा। बाजार जानकारों का कहना है कि आनेवाले दिनों में 16800 का लेवल निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट का काम करेगा। अगर निफ्टी यूनियन बजट तक इस लेवल को बचाए रखने में कामयाब रहता है तो आगे हमें शॉर्ट कवरिंग के चलते अच्छी रैली आती नजर आ सकती है।

टेक्निकली निफ्टी के लिए 16,800 का स्तर काफी अहम है। क्योंकि ये हालिया अपमूव का 78.6 रिट्रेसमेंट के साथ ही ट्रेंड लाइन सपोर्ट के साथ संयोग कर रहा है। पिछले कुछ कारोबार सत्रों से बाजार इस लेवल को होल्ड करने में कामयाब रहा है। इसके साथ ही ये रिकवरी करते हुए 17000 का लेवल फिर से हासिल किया है। निफ्टी के लिए जब तक ये सपोर्ट बना रहता है तब तक इसमें रिकवरी की संभावना बनी रहेगी।


Hot Stocks:बजट के पहले दायरे में रहेगा बाजार, शॉर्ट टर्म के लिए इन स्टॉक पर लगाएं दांव होगी जोरदार कमाई

लेकिन साथ ही ये भी है कि अगर बाजार में रिकवरी होकी भी है तो भी इसके बजट के पहले 17,350–17,500 के बाधा को पार करने की संभावना नहीं दिखती। अब जो भी ब्रेकआउट आना होगा वो बजट के दिन या उसके बाद होता दिखेगा। तबतक बजार हमें दायरे में बंधा दिखेगा। ऐसे में हमें चुनिंदा स्टॉक्स पर ही नजर रखनी चाहिए।

एंजेल वन के Sameet Chavan की शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

Cadila Healthcare: Buy | LTP: Rs 396 | कैडिला हेल्थ में 378 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 432 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 9 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Maruti Suzuki: Buy | LTP: Rs 8,550.95 | मारूति सुजुकी में 8,240 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 9,000 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 5 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

HDFC Securities के नंदीश शाह की शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

JB Chemicals and Pharmaceuticals: Buy | LTP: Rs 1,759.10 |जेबी केमिकल्स में 1,625 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1,970 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

IDFC: Buy | LTP: Rs 64.05 | आईडीएफसी में 58 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 74 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Polyplex Corporation: Buy | LTP: Rs 1,815.55 |पॉलीप्लेक्स में 1,700 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 2,000 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 10 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की पसंद

Tata Power: Buy | LTP: Rs 244.05 | इस स्टॉक में 220 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 280 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 3-4 हफ्ते में 23 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल रहा है।

LIC Housing Finance: Buy | LTP: Rs 383.15 | इस स्टॉक में 360 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 445-465 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 3-4 हफ्ते में 21 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल रहा है।

Tata Motors: Buy | LTP: Rs 497.30 | इस स्टॉक में 460 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 535-550 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 3-4 हफ्ते में 11 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल रहा है।

Axis Securities के राजेश पालविया की पसंद

Gujarat Ambuja Exports: Buy | LTP: Rs 208.65 | इस स्टॉक में 188 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 232-255 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 3-4 हफ्ते में 22 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल रहा है।

PSP Projects: Buy | LTP: Rs 575.35 | इस स्टॉक में 520 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 640-685 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 3-4 हफ्ते में 37 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल रहा है।

Maruti Suzuki: Buy | LTP: Rs 8,550.95 | इस स्टॉक में 8,300 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 9,050-9,250 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 3-4 हफ्ते में 8 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल रहा है।

Bank of Baroda: Buy | LTP: Rs 103.30 | इस स्टॉक में 90 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 120-135 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 3-4 हफ्ते में 31 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल रहा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 31, 2022 10:30 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।