Sameet Chavan, Angel One
Sameet Chavan, Angel One
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीत पिछले हफ्ते सोमवार के बाजार की शुरुआत सपाट होती दिखी थी। कुछ शुरुआती ट्रेड्स के बाद पूरे बाजार में निगेटिविटी हावी हो गई। कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ ही बिकवाली भी बढ़ती गई और एक के बाद एक सभी इंट्राडे सपोर्ट टूटते गए। निफ्टी 17000 के करीब तक फिसल गया और कारोबार के अंत में हल्की रिकवरी के बावजूद 3 फीसदी गिरवाट के साथ किसी तरह 17,100 के ऊपर बंज हुआ। इसके बाद हफ्ते के बाकी दिनों में बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि पूरी दुनिया के बाजारों में दबाव के बीच निफ्टी 16,800 को बचाए रखने में सफल रहा।
शुक्रवार के बाजार में आई रिकवरी के चलते निफ्टी 17,400 की तरफ बढ़ता दिखा। लेकिन कारोबार के अंत तक मुनाफा वसूली आती दिखी और निफ्टी सारी बढ़त गवांते हुए सपाट बंद हुआ। अब जब तक ग्लोबल बाजार में स्थिरता नहीं आती बाजार में मुश्किल बनी रहेगी और बाजार भारी उतार-चढ़ाव के दौर में रहेगा। कल ही बजट आने वाले हैं ऐसे में बाजार में किसी भी दिशा में कोई बड़ा फेरबदल होने की संभावना नहीं है।
टेक्निकली निफ्टी के लिए 16,800 का स्तर काफी अहम है। क्योंकि ये हालिया अपमूव का 78.6 रिट्रेसमेंट के साथ ही ट्रेंड लाइन सपोर्ट के साथ संयोग कर रहा है। पिछले कुछ कारोबार सत्रों से बाजार इस लेवल को होल्ड करने में कामयाब रहा है। इसके साथ ही ये रिकवरी करते हुए 17000 का लेवल फिर से हासिल किया है। निफ्टी के लिए जब तक ये सपोर्ट बना रहता है तब तक इसमें रिकवरी की संभावना बनी रहेगी।
लेकिन साथ ही ये भी है कि अगर बाजार में रिकवरी होकी भी है तो भी इसके बजट के पहले 17,350–17,500 के बाधा को पार करने की संभावना नहीं दिखती। अब जो भी ब्रेकआउट आना होगा वो बजट के दिन या उसके बाद होता दिखेगा। तबतक बजार हमें दायरे में बंधा दिखेगा। ऐसे में हमें चुनिंदा स्टॉक्स पर ही नजर रखनी चाहिए।
Sameet Chavan की शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई
Cadila Healthcare: Buy | LTP: Rs 396 | कैडिला हेल्थ में 378 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 432 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 9 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
Maruti Suzuki: Buy | LTP: Rs 8,550.95 | मारुति सुजुकी में 8,240 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 9,000 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 5 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।