Credit Cards

Poonam Dhillon : इस फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस के घर पेंटिंग करने पहुंचा शख्स, आलमारी खुला देख हीरे के हार पर किया हाथ साफ

पूनम ढिल्लों के खार स्थित घर से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पेंटिंग का काम करने वाला था, और उसने डायमंड नेकलेस, नकदी और कुछ अमेरिकी डॉलर चुराए थे। चोरी के बाद शख्स ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी भी की थी

अपडेटेड Jan 08, 2025 पर 4:24 PM
Story continues below Advertisement
पूनम ढिल्लों के खार स्थित घर से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है

Bollywood Actress Poonam Dhillon Robbed : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक पूनम ढिल्लों को लेकर बुधवार को एक बड़ी खबर आई है। गुजरे जमाने की फेमस एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर में चोरी की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस के मुंबई स्तिथ घर पर लाखों रुपयों की चोरी हो गई है। एक्ट्रेस के घर से लगभग 1 लाख रुपये का हीरे का हार, 35,000 रुपये नकद और कुछ अमेरिकी डॉलर चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात ये है कि चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनके घर में पेंटिग करने आए शख्स ही निकला। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

ये शख्स निकला चोर

पूनम ढिल्लों के मुंबई के खार स्थित घर में रंगाई-पुताई का काम करने वाले कारीगर आया था। उसने मौका देख कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस ने आरोपी समीर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। चोर ने उनके घर से एक हीरे का हार, जिसकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक थी, और ₹35,000 नकद के साथ लगभग 500 अमेरिकी डॉलर (₹42,923) चुराए थे। पुलिस ने इस मामले में 37 वर्षीय समीर अंसारी को गिरफ्तार किया, जो पेंटिंग क्रू में काम कर रहा था। अंसारी ने चोरी करने के बाद ₹9,000 खर्च कर अपने साथियों के लिए पार्टी भी की थी।


चोरी के बाद की पार्टी

पुलिस जांच में यह सामने आया कि आरोपी समीर अंसारी 28 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच पूनम ढिल्लों के घर पर पेंटिंग का काम कर रहा था। उसने खुली अलमारी का फायदा उठाकर चोरी की और चोरी किए पैसों से पार्टी भी की। पूनम ढिल्लों आमतौर पर जुहू में रहती हैं, लेकिन वह अक्सर खार स्थित अपने बेटे अनमोल के घर पर समय बिताती हैं। यह चोरी तब सामने आई जब पूनम की मां, पूनम ढिल्लों के बेटे अनमोल ने 5 जनवरी को अपने घर लौटकर देखा कि कुछ सामान गायब हैं। इसके बाद पूनम के प्रबंधक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई और अंसारी से पूछताछ करने पर उसने चोरी का आरोप स्वीकार किया। वर्क फ्रंट की बात करें तो, पूनम ढिल्लों ने हाल ही में 'जय मम्मी दी' फिल्म में काम किया था और 2021 में डिज़्नी+ हॉटस्टार के सीरीज़ 'दिल बेकरार' में भी नजर आई थीं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।