Get App

Box Office Collections: पहले हफ्ते में दृश्यम 200 करोड़ रुपये के करीब, भेड़िया 42 करोड़ में हांफने लगी

माना जा रहा है कि इस हफ्ते भी भेड़िया की कमाई पर दृश्यम का असर दिख सकता है। लेकिन, अगले हफ्ते भेडियां की थकान कुछ कम हो सकती है। वह फिर से तेज दौड़ लगाने की कोशिश कर सकती है

अपडेटेड Dec 03, 2022 पर 6:13 PM
Story continues below Advertisement
Drishyam 2 के 200 क्लब में शामिल होने की उम्मीद से ऐसा लगता है कि देवगन के लिए इस साल का आखिर अच्छा रहेगा। अब तक दृश्यम 2 ने 167.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन हासिल किया है।

अजय देवगन (Ajay Devgn) के लिए 2022 उतार-चढ़ाव वाला साल रहा है। पहले उनके छोटे रोल वाली फिल्मों-गंगूबाई कठियाबाड़ी और RRR दर्शकों के बीच हिट रहीं। दोनों की कमाई 100 करोड़ से ज्यादा रही। RRR के हिन्दी वर्जन ने तो अब तक करीब 275 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अब दृश्यम 2 भी हिट साबित हो रही है। इस फिल्म से ब्रह्मशास्त्र के 2 महीने बाद फिर से बॉक्स ऑफिस की रौनक लौटी है। इससे पहले उनकी फिल्म Runway 34 को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। दिवाली पर आई थैंक गॉड भी धमाल नहीं मचा सकी। Drishyam 2 के 200 क्लब में शामिल होने की उम्मीद से ऐसा लगता है कि देवगन के लिए इस साल का आखिर अच्छा रहेगा। अब तक दृश्यम 2 ने 167.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन हासिल किया है।

थिएटर में फ्लॉप, ओटीटी पर हिट

रनवे 34 को अच्छी रिव्यू मिली थी। इसके सफल होने की उम्मीद लगाई गई थी। लेकिन, यह दर्शकों को थिएटर में खींचने में नाकाम रही। हालांकि, OTT पर इस फिल्म का प्रदर्शन अच्छा बताया जाता है। इसी तरह देवगन की Thank God भले ही थिएटर में नहीं चली, लेकिन सैटेलाइट टीवी पर इसका प्रदर्शन अच्छा रहने की रिपोर्ट है।


यह भी पढ़ें : PVR को Avatar 2 और Pathaan की बदौलत रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद, जानिए इन फिल्मों में क्या है खास

एक्शन हीरो की कमजोर शुरुआत

उधर, Action Hero की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। यह फिल्म एनालिस्ट्स के अनुमान के मुताबिक परफॉर्मेंस नहीं कर सकी है। आयुष्मान खुराना की लीड रोल वाली यह फिल्म इस हफ्ते के आखिर में जोर पकड़ सकती है। भेड़िया के लिए भी पहला हफ्ता अच्छा नहीं रहा है। वरुण धवन की यह फिल्म अगर दृश्यम नहीं आई होती तो पहले हफ्ते में कम से कम 60 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती थी।

भेड़िया लगा सकती है तेज दौड़

माना जा रहा है कि इस हफ्ते भी भेड़िया की कमाई पर दृश्यम का असर दिख सकता है। लेकिन, अगले हफ्ते भेडियां की थकान कुछ कम हो सकती है। वह फिर से तेज दौड़ लगाने की कोशिश कर सकती है। इसकी वजह यह है कि कई बड़ी फिल्म रिलीज होने नहीं जा रही है। इस फिल्म ने शुक्रवार को 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसका कुल कलेक्शन 43.81 करोड़ रुपये रहा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।