Get App

कपिल शर्मा पर चढ़ा सक्सेस का खुमार? फेमस कॉमेडियन का खुलासा, सुनील ग्रोवर से विवाद की बताई वजह

कपिल शर्मा पर व्यवहार पर अकसर ही सवाल उठते रहे हैं। कई बार ये सुनने में आया कि कपिल शर्मा काफी घमंडी और रुड किस्म के इंसान हैं। खासकर सुनील ग्रोवर के साथ हुए झगड़े के बाद से तो कपिल पर घमंडी हो जाने के आरोप लगते रहे हैं। वहीं इन आरोपों को लेकर उनके साथ काम करने वाले एक्टर राजीव ठाकुर ने कपिल शर्मा को लेकर काफी खुलासा किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 09, 2025 पर 5:32 PM
कपिल शर्मा पर चढ़ा सक्सेस का खुमार? फेमस कॉमेडियन का खुलासा, सुनील ग्रोवर से विवाद की बताई वजह
बहुत प्रेशर में काम करते हैं कपिल शर्मा

Kapil Sharma : टीवी पर कॉमेडी का सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरे कपिल शर्मा को लोग काफी एरोगेंट इंसान कहते हैं। अक्सर सुनने में आता है कि कपिल शर्मा काफी घमंडी किस्म के इंसान हैं। खासकर सुनील ग्रोवर के साथ हुए झगड़े के बाद से तो कपिल पर घमंडी हो जाने के आरोप लगते रहे हैं। कपिल के शो में उनकी बुआ का रोल प्ले करने वाली एक बार अभिनेत्री उपासना सिंह ने भी कहा था कि कपिल इतने व्यस्त हो गए थे कि उन्हें ठीक से नमस्ते भी नहीं कर पाए। लेकिन राजीव ठाकुर ऐसा नहीं मानते। वह हाल ही कपिल के बचाव में उतरे। उन्होंने कहा कि कपिल शर्मा काफी दबाव से जूझ रहे हैं

बहुत प्रेशर में काम करते हैं कपिल शर्मा

"द ग्रेट इंडियन कपिल शो" के कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने कपिल का बचाव किया। उन्होंने कहा कि कपिल पर बहुत दबाव रहता हैऔर लोग इसे समझते नहीं हैं। राजीव ठाकुर ने कहा कि कपिल को 2 से 2.5 घंटे की स्क्रिप्ट याद रखनी होती है और वह हमेशा एक नई ऊर्जा के साथ शो में एंट्री करते हैं। इसके अलावा, उन्हें मेहमानों का स्वागत करना होता है, उन्हें आरामदायक महसूस कराना होता है और चैनल की टीम के साथ शो पर काम भी करना होता है। राजीव ने कहा कि, ‘अगर शो 10-12 सालों से सफलतापूर्वक चल रहा है, तो यह उनके प्रयास और कड़ी मेहनत की वजह से है। यह अहंकार की बात नहीं है। अगर मैं उनके जितना मशहूर हो गया, तो मैं भी अपना दिमाग खो सकता हूं।’

फेमस कॉमेडियन का खुलासा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें