Kapil Sharma : टीवी पर कॉमेडी का सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरे कपिल शर्मा को लोग काफी एरोगेंट इंसान कहते हैं। अक्सर सुनने में आता है कि कपिल शर्मा काफी घमंडी किस्म के इंसान हैं। खासकर सुनील ग्रोवर के साथ हुए झगड़े के बाद से तो कपिल पर घमंडी हो जाने के आरोप लगते रहे हैं। कपिल के शो में उनकी बुआ का रोल प्ले करने वाली एक बार अभिनेत्री उपासना सिंह ने भी कहा था कि कपिल इतने व्यस्त हो गए थे कि उन्हें ठीक से नमस्ते भी नहीं कर पाए। लेकिन राजीव ठाकुर ऐसा नहीं मानते। वह हाल ही कपिल के बचाव में उतरे। उन्होंने कहा कि कपिल शर्मा काफी दबाव से जूझ रहे हैं
